Exclusive: मेहुल चोकसी की पत्नी बोलीं- क्यों किया जा रहा पति से मारपीट? भारतीय एजेंसियों से सहयोग को तैयार
मेहुल की पत्नी प्रीति चोकसी ने कहा- लोगों से मिलने के बाद जहां तक मुझे पता चला है कि मीडिया चैनलों पर जिस महिला को दिखाया जा रहा है, वे वो महिला नहीं है, जिसे वह बरबरा के तौर पर जानते हैं.
भारत का भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को देश वापस लाने के लिए लगातार एजेंसियों की तरफ से प्रयास किया जा रहा है. इधर उसकी पत्नी प्रीति चोकसी ने परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्यों उनके पति को शारीरिक और मानसिक तौर पर पीड़ा दी जा रही है. प्रीति ने एबीपी न्यूज़ के साथ फोन पर एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा- इस वक्त मेहुल अस्पताल में हैं और ज्यादा कुछ नहीं पता लेकिन उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है.
प्रीति चोकसी ने कहा कि हम इस बात को लेकर काफी चिंतित है कि उनका स्वास्थ्य पर कितना असर हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी तक जो पता है वो ये कि वे डिनर पर जाने वाले थे. वह उस लेडी के साथ काफी बाहर जाते थे. उन्होंने कहा कि जो पिक्चर टीवी पर दिखाई जा रही है वो उस महिला की तस्वीर नहीं है, जिसके साथ मेहुल डिनर पर जाने वाले थे. प्रीति ने आगे बताया कि पहली दफा वह महिला अगस्त में वॉक पर मिली थी. कभी-कभी वह महिला दूसरे वाले घर में आती थी. इस महिला के कुछ ज्यादा पहचान नहीं था.
प्रीति चौकसी बोली- क्यों किया जा रहे परेशान
मेहुल की पत्नी ने कहा कि पहली बार उन्हें डोमिनिका में होने का पता बीते मंगलवार या बुधवार को तब चला जब कोई न्यूज आर्टिकल या टीवी रिपोर्ट आई थी. उसके बाद लगा कि शायर मेहुल के साथ ऐसा हुआ है. उसके बाद स्टोरी ब्रेक हो गई कि मेहुल चोकसी कस्टडी में है. उन्होंने कहा कि जो तस्वीरे मेहुल के साथ चोट की आयी वो हमने मीडिया में देखा था.
उन्होंने कहा कि एक ब्रिटिश और एक इंडियन मूल का है जो मेहुल को टॉर्चर कर रहा है. प्रीति चौकसी ने कहा- ”सबसे बड़ा दुख परिवार को इस बात का है कि शारीरिक उत्पीड़न और मेरे पति के मानवाधिकार की धज्जियां उड़ाई जा रही है. अगर कोई सचमुच जिंदा वापस लाना चाहते है तो क्यों उनका शारीरिक और मानसिक तौर पर उत्पीड़न किया जा रहा है. ”
मेहुल की पत्नी ने आगे कहा- ”मेरे पति को कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. वह एंटीगा के नागरिक हैं और एंटीगुआ और बारबुडा के संविधान की तरफ से दिए गए सुरक्षा और अधिकार का उन्हें संरक्षण मिला है. मुझे कैरिबाई देश के कानून पर पूरा भरोसा है. हम जल्द से जल्द उनके एंटीगुआ वापसी का इंतजार कर रहे हैं.”
मेरे पति को किया गया किडनैप
प्रीति चोकसी ने कहा कि अगर जांच एजेंसी एंटीगा आकर या फिर ओपन इंडियन कोर्ट में उनसे पूछताछ होती है तो वे इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग ये है कि मेहुल को किडनैप किया गया है. एंटीगा के नागरिक होने के नाते यह अधिकार है कि उन्हें वापस लौटा दें. उन्होंने कहा कि अभी तक किडनैप का केस तक रजिस्टर नहीं किया गया है. प्रीति ने कहा कि 23 मई की रात (रविवार) को साढ़े 11 बजे का उनका गुमशुदा का केस दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि ये गलत जानकारी है कि 14 हजार करोड़ के घोटाले के वह आरोप हैं क्योंकि यह सिर्फ 6 या 7 हजार करोड़ का था.
चोकसी को वापस लाने के लिए बहु-एजेंसी टीम डोमिनिका में
जांच एजेंसी सीबीआई के एक उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के नेतृत्व में विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों की एक टीम डोमिनिका गयी है और यदि इस कैरिबियन द्वीप देश की अदालतें फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत निर्वासित करने की अनुमति देती हैं तो उसे वापस लाया जा सकेगा. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस टीम में सीबीआई के दो सदस्य हैं.
चोकसी 23 मई को एंटीगुआ से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था जहां वह 2018 से एक नागरिक के रूप में रह रहा है. उसे पड़ोसी डोमिनिका में अवैध रूप से प्रवेश करने पर हिरासत में लिया गया था. चोकसी को वापस लाने और स्थानीय अभियोजकों के साथ समन्वय के लिए अधिकारियों की टीम डोमिनिका पहुंच गयी है. टीम स्थानीय अभियोजकों के साथ समन्वय कर रही है ताकि उच्च न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष बेहतर तरीके से पेश किया जा सके. टीम का यह भी तर्क है कि चोकसी अब भी भारतीय नागरिक है और उसके खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस जारी है.
ये भी पढ़ें: Mehul Choksi News: मेहुल चौकसी के भारत में आने में क्या हैं कानूनी अड़चनें, पढ़ें ये खबर