अगर लेट हुई ये ट्रेनें तो यात्रियों को मुफ्त में दिया जाएगा पानी का बोतल
अगर आप राजधानी और दुरंतो ट्रेन से सफर करते हैं और ट्रेन के देरी से चलने की वजह से आपकी यात्रा में 20 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है तो आपको पानी की एक अतिरिक्त बोतल दी जाएगी.
नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी शौचाल्य में पानी की दिक्कत तो वहीं कभी ट्रेन का लेट होना. इन सब कारणों से अक्सर यात्री चिड़चिड़ा महसूस करने लगते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अगर आप राजधानी और दुरंतो ट्रेन से सफर करते हैं और ट्रेन के देरी से चलने की वजह से आपकी यात्रा में 20 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है तो आपको पानी की एक अतिरिक्त बोतल दी जाएगी.
रेलवे बोर्ड ने दी जानकारी
फिलहाल , राजधानी , दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों से सफर करने वाले मुसाफिरों को सीट पर बैठते ही रेल नीर की पानी की एक बोतल और डिस्पोजेबल कप मिलता है. अगर उनकी यात्रा में 20 घंटे या इससे ज्यादा का समय लगता है , तो उन्हें एक और पानी की बोतल निशुल्क मिलेगी.
ट्रेन लेट होने पर मिलेगा पानी फ्री
बोर्ड की ओर से कल जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेन के दो घंटे से ज्यादा देरी से चलने और यात्री के कुल यात्रा समय में 20 घंटे से ज्यादा लगने पर यात्री को रेल नीर की पानी की एक और बोतल दी जानी चाहिए.
एक अधिकारी ने बताया कि अगर कोई यात्री नई दिल्ली - हावड़ा राजधानी से सफर करता है तो उसकी यात्रा का वक्त करीब 19 घंटे का है. नए सर्कुलर के मुताबिक , अगर वह 20 घंटे से ज्यादा वक्त की यात्रा करके अपने गंतव्य पर दो घंटे से अधिक देरी से पहुंचता है तो उसे रेल नीर की अतिरिक्त बोतल मिलेगी.