नई दिल्लीः दिल्ली में कल से ऑड-ईवन योजना की शुरुआत हो जाएगी. मतलब ऑड तारीख वाले दिन सिर्फ ऑड नंबर की गाड़ियां और ईवन तारीख वाले दिन ईवन नंबर की गाड़ियां ही चल पाएंगी. यह योजना 4-15 नवंबर के बीच लागू रहेगा. सरकार के निर्देश के मुताबिक नियम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेंगे.
नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर 4000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत उनकी कैबिनेट व दिल्ली के सभी अधिकारी योजना के दायरे में रहेंगे.
अगर आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर किसी ऑड नंबर पर खत्म हो रहा है, जैसे- 1, 3, 5, 7 और 9 तो आप 5, 7, 9, 11, 13 और 15 नवंबर को अपनी गाड़ी दिल्ली में चला सकते हैं. वहीं गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर किसी ईवन नंबर पर खत्म हो रहा है, जैसे - 0, 2, 4, 6 और 8 तो आप 4, 6, 8, 10, 12 और 14 नवंबर को अपनी गाड़ी दिल्ली में चला सकते हैं.
इस बार ऑड-ईवन नियम के दायरे से दोपहिया वाहनों को बाहर रखा गया है. वहीं इस बार सीएनजी गाड़ियाों को भी ऑड-ईवन में छूट दी गई है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ऑड-ईवन योजना से मुक्त कर दिया गया है.
दिल्लीः प्रदूषण पर गंभीर हुई सरकार, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव और कैबिनेट सचिव ने बुलाई बैठक
Pollution पर PMO में हाई लेवल की मीटिंग, पंजाब और हरियाणा के अधिकारी भी हुए शामिल