नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को उन लोगों से चंदा देने की अपील की जो दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उद्घाटन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाए जाने से “गुस्सा” हैं.


पार्टी के फेसबुक पेज पर डाले गए एक पोस्ट में कहा गया, “दिल्ली के मुख्यमंत्री को मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया गया. अगर आप गुस्सा हैं तो चंदा दें.” उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे दिल्ली के लोगों का “अपमान” बताया.


यूपी के नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर को जोड़ने वाली मेजेंटा लाइन का उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया था. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में दिल्ली सरकार की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के बावजूद केजरीवाल को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था.