(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान! एक गलती से खाली हो जाएगा आपका बैंक एकाउंट
इंडिया इंटरपोल के सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच के दौरान यह पाया गया कि इस पूरे गड़बड़ घोटाले में पाकिस्तान का एक बड़ा शख्स पर्दे के पीछे है. पाकिस्तान में बैठा यह शख्स क्रेडिट कार्ड के जरिए जो सामान खरीदा जाता है उसे सस्ते दामों में बिकवाने का काम करता है और बदले में अपना कमीशन लेता है.
सावधान पाकिस्तान के बंटी बबली की निगाहें आपके क्रेडिट कार्ड पर है. भूलकर भी लालच में आकर मेल पर आए किसी लुभावने डिवाइस पर्चेज के झांसे में ना आए नहीं तो आपके क्रेडिट कार्ड के जरिए आपका बैंक खाता भी खाली हो जाएगा. यही नहीं पाकिस्तान का एक बड़ा शख्स अपने बंटी बबली का साथ दे रहा है और पाकिस्तानी इंटरपोल जानबूझ कर मूकदर्शक की भूमिका में बैठा हुआ है.
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक, सीबीआई इंटरपोल ने ऐसा एक अलर्ट जारी किया है और इस अलर्ट को कतर इंटरपोल द्वारा जारी किए गए इंटरपोल अलर्ट के आधार पर जारी किया गया है. पाकिस्तान के बंटी बबली की एक औऱ नापाक चाल का खुलासा हुआ है. यह खुलासा कतर इंटरपोल की तरफ से किया गया है.
कतर में लोगों के पास आ रहे लुभावने मेल
कतर इंटरपोल के सामने अनेक ऐसे केस सामने आए जिनमें पता चला कि आमलोगों के पास डिवाइस पर्चेज को लेकर एक लुभावना मेल आया था. इस मेल में इतने फायदे का लालच दिया गया था कि लोगों को लगा कि रातों-रात लाखों का फायदा हो जाएगा. बस फिर क्या था लोगों ने मेल में अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी साझा कर ली और अगले कुछ घंटो में उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट सही बैंक खाता खाली होने की नौबत आ गई.
शिकायतकर्ताओं की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ी तो कतर जांच एजेंसियों को पता चला कि इस पूरे गड़बड़ घोटाले के पीछे पाकिस्तान का एक बंटी बबली दंपत्ति शामिल है. जांच के आधार पर कतर इंटरपोल सभी इंटरपोल शाखाओं को अलर्ट जारी किया है.
इंडिया इंटरपोल के सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच के दौरान यह पाया गया कि इस पूरे गड़बड़ घोटाले में पाकिस्तान का एक बड़ा शख्स पर्दे के पीछे है. पाकिस्तान में बैठा यह शख्स क्रेडिट कार्ड के जरिए जो सामान खरीदा जाता है उसे सस्ते दामों में बिकवाने का काम करता है और बदले में अपना कमीशन लेता है.
कतर इंटरपोल ने जारी किया अलर्ट
इंटरपोल सूत्रों के मुताबिक मामले की आरंभिक जांच के दौरान पता चला कि पाकिस्तान के कतर में बैठे ये बंटी-बबली जब क्रेडिट कार्ड की मार्फत अनेक जगहों पर आनलाइन शापिंग कर लेते है तो पाकिस्तान में बैठा शख्स उस सामान को बिकवाता है. बदले में 25 प्रतिशत का कमीशन भी लेता है. कतर इटंरपोल के अलर्ट के आधार पर भारतीय इंटरपोल ने भी जारी कर दिया है पुलिस और जांच एजेंसियो को पाकिस्तान के इस नापाक जोडे की साजिश का अलर्ट.
इंटरपोल सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान इंटरपोल इस मामले में टालमटोल वाला रवैया अपना रहा है. अभी तक बंटी बबली के बारे में ना तो कोई सुराग दे पाया है और ना ही पाकिस्तान में बैठे शख्स का पता लगा पाया है. ऐसे में सवाल उठता है क्या पाकिस्तान इंटरपोल जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अपराध पकड़वाना नहीं चाहता. फिलहाल कतर इंटरपोल की सूचना के आधार पर विश्व के समस्त इंटरपोल एजेंसियो ने इस अलर्ट की बाबत अपनी अपनी जांच एजेंसियो को सूचित कर दिया है.
अब जहां एक तरफ पाकिस्तान के इन बंटी-बबली की तलाश की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान मे बैठे शख्स को सामने लाने के लिए पाकिस्तान इंटरपोल पर भी दवाब बनाया जा रहा है. ताकि इस मामले की कड़ियां सुलझ सके और जिन लोगो के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धोखाधड़ी हुई है उन्हें न्याय मिल सके.
ये भी पढ़ें: SBI Credit Card Fraud: सावधान! हैकर्स के निशाने पर SBI ग्राहक, क्रेडिट पॉइंट को रिडीम कराने के नाम पर कर रहे धोखाधड़ी