नई दिल्ली : वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए देश के अलग-अलग शहरों में मौजूद जनऔषधि योजना के लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों की नमस्ते करने की आदत छूट गई है तो फिर से वो लोग यह आदत डाल लें. आज कोरोना वायरस के डर से पूरी दुनिया हाथ मिलाना छोड़कर नमस्ते कर रही है. उन्होंने सलाह दी कोरोना वायरस पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें.


बोले मोदी – अफवाह से बचें, डॉक्टर से मिलें


कोरोना वायरस पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें. अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई शंका है तो सीधे डॉक्टर से संपर्क करें. उन्होंने कोरोना पर बोलते हुए ही नमस्ते करने की आदत डालने की सलाह दी. गौरतलब है कि इस वक्त भारत में कोरोना के 31 मामले हैं. देश के कई बड़े शहरों में जहां मास्क और सैनेटाइजर की कमी की खबरें हैं तो वहीं कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं.


जनऔषधि योजना के लाभार्थियों से कर रहे थे वीडियो कांफ्रेसिंग
पीएम मोदी प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात कर रहे थे. उन्होंने अलग-अलग शहर के लोगों से बात की तो उन्हीं के अंदाज और बोली में उनका अभिवादन भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि योजना की सफलता की खुशियां मनाने का दिन नहीं है बल्कि यह उन परिवारों से जुड़ने का दिन है जिन्हें इस योजना से काफी लाभ हुआ. प्रधानमंत्री ने कहा कि जनऔषधी योजना से हजारों रुपये की दवाई काफी कम दाम में मिल रही है.


इसके अलावा प्रधानमंत्री एक लाभार्थी की कहानी सुनकर भी भावुक हो गए थे. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि जेनरिक दवाओं को लेकर काफी अफवाहें फैलाई जाती हैं. उन्होंने लाभार्थियों से अपील की इस बारे में अन्य लोगों से भी बात करें जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें.


यहां पढ़ें

दो संदिग्ध मिलने के बाद जम्मू और सांबा में 31 मार्च तक प्राइमरी स्कूल बंद

एप्पल ने कर्मचारियों से कहा, दफ्तर नहीं घर से करें काम