American Visa: अमेरिका जल्दी जाने की चाह रखने वालों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. भारत में अमेरिका के वीजा के लिए अप्वाइंटमेंट का वेटिंग पीरियड अभी भी सालों साल का है. ऐसे में भारत में अमेरिकी दूतावास ने आज कहा कि जो भारतीय विदेश यात्रा कर रहे हैं, वे वहां के अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास में जाकर वीजा अप्वाइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
थाईलैंड का उदाहरण देते हुए अमेरिकी दूतावास ने कहा कि वहां बी1 और बी2 वीजा (यात्रा और कारोबार) के लिए अप्वाइंटमेंट की क्षमता उपलब्ध है. भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया, "क्या आपकी आगामी यात्रा अंतर्राष्ट्रीय है? यदि ऐसा है, तो आप अपनी डेस्टिनेशन में अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास में वीजा अप्वाइंटमेंट प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं.”
अमेरिकी दूतावास ने उठाया था बड़ा कदम
अमेरिकी दूतावास ने कहा था कि अमेरिकी वीजा के इच्छुक लोग अब ‘ड्रॉप बॉक्स’ के जरिए आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके बाद भारत के अधिक आवेदकों को इंटरव्यू में छूट के लिए पात्र बनाया गया था. मुंबई में बी1/बी2 वीजा आवेदकों की संख्या 638 होने से इंटरव्यू वेंटिंग टाइम काफी कम हो गया है. चेन्नई में 617, हैदराबाद में 609, दिल्ली में 596 और कोलकाता में 589 बी1/बी2 वीजा आवेदकों की संख्या है.
जनवरी में 1 लाख से अधिक एप्लीकेशन प्रोसीड
भारत में अमेरिकी मिशन ने इस साल जनवरी में 1 लाख से अधिक वीजा आवेदनों को प्रोसीड किया. यह जुलाई 2019 के बाद से किसी भी महीने से अधिक है. इससे पहले ऐसा नहीं किया गया था. दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि जैसे-जैसे हमारी टीम बढ़ती जाएगी, हमारी क्षमता बढ़ती जाएगी.
ये भी पढ़ें: USA Visa Cost: अमेरिका का वीजा बनवाने से पहले जान लें कौन सी कैटिगरी की क्या है फीस