देहरादून: उत्तराखंड में रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा. ये नया फरमान जारी किया है राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने. रावत के इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है और कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य की बीजेपी सरकार माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है.
देश के राष्ट्रगीत को लेकर उत्तराखंड के शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने राज्य में नया फरमान जारी किया है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा. दूसरी तऱफ कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रगीत के सम्मान के नाम पर बीजेपी सरकार लोगों को तोड़ने का काम कर रही है.
गौरतलब है कि वंदेमातरम को लेकर यूपी के कई शहरों में भी इस तरह का विवाद हो चुका है. उत्तराखंड में इसी साल बीजेपी के सरकार बनी है. त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया है. इसले पहले राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और हरीश रावत मुख्यमंत्री थी.