स्वतंत्रता दिवस: इफको का किसानों को बड़ा तोहफा- DAP और NPK खाद के दाम में 50 रुपये की कटौती
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इफको उर्वरक कंपनी ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने DAP और NPK खाद के दाम में 50 रुपये की कटौती. यह कटौती प्रति बोरी लागू होगा.
नई दिल्लीः रासायनिक उर्वरक कंपनी इफको ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसानों को तोहफा दिया है. इफको ने DAP और NPK उर्वरक के दाम में प्रति बोरी 50 रुपये की कटौती की है. कंपनी इस कटौती को किसानों के लिए तोहफा बता रही है.
डीएपी का पूरा नाम डाइअमोनियम फॉस्फेट (diammonium phosphate) होता है. इस उर्रवरक में आधे से ज्यादा मात्रा में फास्फोरस होता है. इसका कुछ हिस्सा पानी में घुलनशील होता है जबकि कुछ हिस्सा मिट्टी में मिल जाता है.
डीएपी जमीन की उर्रवरा शक्ति को बढ़ाने के साथ-साथ उसे भुरभुरा भी बनाता है. जो कि जड़ों को फैलने में मदद करता है. जब जड़ मजबूत होता है तो फसलों में ज्यादा फल लगता है.
वहीं एनपीके उर्वरक में नाइट्रोजन फॉस्फोरस और पोटैशिम मिला होता है. इस उर्वरक का काम होता है पौधे (डंठल) और फलों को मजबूत करना. इस उर्रवरक के प्रयोग से फलों के गिरने की समस्या कम हो जाती है.
दोनों उर्वरक दानेदार होते हैं इस कारण इसका प्रयोग फसलों की बुआई के समय ही किया जाता है. जिससे की पौधों की तना मजबूत हो और जड़ें जमीन में ज्यादा से ज्यादा फैल सके.