IFS Devyani Khobragade Viral Image: कंबोडिया में भारत की राजदूत देवयानी खोब्रागड़े एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी एक तस्वीर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में वह अप्सरा की पारंपरिक पोशाक में नजर आ रही हैं. उनका यह लुक चर्चा का विषय बना हुआ है और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
कंबोडिया में भारत के राजदूत ने आधारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,"राजदूत देवयानी खोब्रागड़े का खमेर संस्कृति और परंपरा के प्रति गहरा लगाव है. खमेर नव वर्ष की भावना को अपनाते हुए, उन्होंने हमारी सभ्यताओं के समृद्ध बंधन का प्रतीक, खमेर अप्सरा के रूप में सुंदर ढंग के पोशाक पहने. सभी दोस्तों को खमेर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं."
क्या है खमेर?
कंबोडिया में खमेर नव वर्ष पर आधारित त्योहार है. यह तीन दिनों तक मनाया जाता है. यह पारंपरिक सौर नव वर्ष पर आधारित है. खमेर को मनाने के दौरान महिलाएं पारंपरिक अप्सरा जैसी पोशाक पहनती हैं. देवयानी खोब्रागड़े भी इसी परंपरा का पालन करते हुए अप्सरा की पोशाक में पहुंचीं और फोटोशूट भी कराया. देवयानी को 2020 में कंबोडिया में भारत के दूत के रूप में नियुक्त किया गया था.
कौन हैं देवयानी खोब्रागड़े?
देवयानी ने 1999 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी और आईएफएस अधिकारी बनने का फैसला किया था. वह अब तक बर्लिन, इस्लामाबाद, रोम और न्यूयॉर्क में तैनात रह चुकी हैं. देवयानी पेशे से डॉक्टर हैं.
विवादों से भी रहा है गहरा नाता
देवयानी का विवादों से गहरा नाता रहा है. अपनी सर्विस के दौरान ही वह कई बार विवाद में आ चुकी हैं. अमेरिका में तैनाती के दौरान उन पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगे थे. दिसंबर 2013 में वीजा धोखाधड़ी और झूठे बयान देने के आरोप में दक्षिणी जिला न्यूयॉर्क (एसडीएनवाई) में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अमेरिका में ही तैनाती के दौरान देवयानी पर अपने नौकर को संयुक्त राज्य अमेरिका में अनिवार्य न्यूनतम वेतन से कम भुगतान करने के आरोपों का सामना करना पड़ा था. देवयानी के मामले के बाद भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में तनाव आ गया था.
ये भी पढ़ें