अनुराग श्रीवास्तव होंगे विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता, रवीश कुमार की जगह लेंगे
रवीश को साल 2017 में 47 साल की उम्र में विदेश मंत्रालय का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था.अनुराग श्रीवास्तव 1999 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं.
नई दिल्ली: इथियोपिया में भारत के राजदूत अनुराग श्रीवास्तव विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता होंगे. अनुराग भारतीय विदेश सेवा के 1999 बैच के अधिकारी हैं. वह रवीश कुमार की जगह लेंगे. इस बारे में जल्द ही एक घोषणा की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक रवीश कुमार को यूरोप में राजदूत के पद पर नियुक्ति मिलने की संभावना है. वह अभी दो साल से अधिक समय से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं. रवीश को साल 2017 में 47 साल की उम्र में नियुक्त किया गया था.
रवीश कुमार की जगह लेने वाला अनुराग श्रीवास्तव 1999 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में इथियोपिया में भारत के राजदूत और अफ्रीकी संघ में सेवारत हैं. श्रीवास्तव ने इससे पहले एमईए के वित्त प्रभाग के साथ-साथ कोलंबो में भारतीय मिशन की राजनीतिक शाखा का नेतृत्व किया था.
अनुराग श्रीवास्तव के पास इंजीनियरिंग और बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री है, साथ ही यूनाइटेड किंगडम की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिप्लोमैटिक स्टडीज में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा है. श्रीवास्तव इससे पहले जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के सदस्य भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Detail: यस बैंक पर आरबीआई के फैसले के बाद आपके मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब
दिल्ली में बेमौसम बारिश से बढ़ी ठिठुरन, नोएडा-गाजियाबाद में भी तेज हवा के साथ बूंदाबूंदी