Viral Video: बंदर ने किया ऐसा काम, यूजर बोले- इंसानों को जानवरों से सीखना चाहिए ये
IFS Officer Shared Monkey Video: आईएफएस अधिकारी के शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है, बंदर पेड़ की पतली टहनी पर बैठकर पहले उसे नीचे करता है और हिरण की मदद करता है.
Monkey Bends Trees For Deer: सोशल मीडिया पर जानवरों के हर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में फिर लोगों को बंदर की स्मार्टनेट का दीवाना बना दिया. इस वीडियो में बंदर अपनी खास ट्रिक से हिरन की पत्तियां खाने में मदद करता है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर वीडियो क्लिप को अपलोड किया है, जिसमें बंदर पेड़ की टहनी से दो हिरणों को पत्ते खाने में मदद करता हुआ दिखाई दे रहा है. नंदा के शेयर वीडियो में बंदर पेड़ की पतली टहनी के एक छोर पर बैठकर उसे वजन से नीचे करता है, जिसका फायदा उठाकर हिरण पत्तियों को खाना शुरू कर देते हैं.
आईएफएस अधिकारी ने ट्वीट में लिखा, जंगल में बंदर और हिरण की दोस्ती अच्छी है. बता दें क्लिप ने ट्विटर पर हजारों व्यूज बटोरे हैं और इस पर अलग-अलग रिएक्शन भी मिले हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, इंसानों को जानवरों से मदद करने की कला के बारे में सीखना चाहिए. इसके साथ ही एक दूसरे यूजर ने लिखा, मनुष्यों को भी अलग-अलग धर्म, जाति के होने के बावजूद भी एक-दूसरे के साथ डिस्ट्रीब्यूशन और शेयरिंग करनी चाहिए. वीडियो शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
Friendship of Monkey & deer in Forest is well documented. Here is one outside it. Helping the dear deer to feed. pic.twitter.com/cvnGDD6ZSw
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 12, 2022
अक्टूबर में भी शेयर हुआ था ऐसा वीडियो
अक्टूबर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institutes of Technology) मद्रास कैंपस के एक वीडियो में एक बंदर को हिरण की पीठ पर सवारी करते हुए दिखाया गया था. इसके अलावा एक बिल्डिंग के पास पौधों पर लापरवाही से चरते हुए बंदर के बच्चे की हिरण को मदद करते हुए देखा गया था, जिसमें बंदर का बच्चा हिरण के ऊपर चढ़कर घास तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था.