CM के बाद अब लखनऊ में IG की रेड, पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, 7 का वेतन रुका
लखनऊ : योगी राज में विभागों में औचक निरिक्षणों की हवा चली हुई है. सत्ता के बदलने के बाद अधिकारियों के काम करने के तरीकों में भी बदलाव आया है. जिसके तहत आज आईजी जोन ए. सतीश गणेश भी सुबह लखनऊ के पुलिस ऑफिस का औचक निरीक्षण करने पहुँचे.
यह भी पढ़ें : CM योगी के विधायक भी 'एक्शन' में, 'वसूली' कर रहे पुलिसवालों को MLA ने दबोचा
7 का वेतन भी रोकने का फरमान सुनाया
निरिक्षण में आईजी ने एक महिला पुलिस कर्मी सहित 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और 7 का वेतन भी रोकने का फरमान सुनाया. आज सुबह अचानक जब आईजी जोन लखनऊ ए. सतीश गणेश डालीगंज पुलिस ऑफिस में औचक निरीक्षण करने पहुचें तो वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.
सहित कई अधिकारियो के ऑफिस है
इस पुलिस ऑफिस में एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी, एसपी रूरल, एसपी प्रोटोकॉल, सीओ बीकेटी सहित कई अधिकारियो के ऑफिस है. पुलिस ऑफिस में आईजी ने समय पर न पहुँचने वालो से लेकर कई कर्मियों पर कार्यवाही भी की.
यह भी पढ़ें : आजम बोले, ‘प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में बंद हो कत्लखाने’, मुस्लिमों को दी मीट न खाने की सलाह
बिना वर्दी ऑफिस परिसर में टहलने पर कार्रवाई
इसमें एएसआई नेहा पांडेय को लेट पहुँचने पर सस्पेंड किया गया. जबकि बिना वर्दी ऑफिस परिसर में टहलने पर कार्रवाई हुई. इसमें कांस्टेबल जय प्रकाश वर्मा, विजय कुमार रजक, संजीव कुमार और अभय सिंह को सस्पेंड किया गया. 7 पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन भी रोका गया है.