प्रदूषण का कहर: दिल्ली एयरपोर्ट से 32 फ्लाइट डायवर्ट, नोएडा में स्कूल बंद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां धुंध की मोटी परत आसमान में छाई हुई है. विजिबिलिटी के काफी कम होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से अब तक 32 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया जा चुका है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से आसमान में धुंध की मोटी परत छाई हुई है. इस कारण यहां की विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय अवाईअड्डे (आजीआई) पर विमान सेवाएं प्रभावित हुई है. अभी तक यहां टर्मिनल तीन से करीब 32 फ्लाइटों को डायवर्ट किया जा चुका है. बता दें कि दिल्ली में आज वायु की गुणवत्ता काफी खराब हो गई है और एयर क्वालिटी इंडैक्स 1000 के पार चला गया है.
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ खराब मौसम के चलते टी 3 हवाई अड्डे (दिल्ली) पर सुबह नौ बजे से उड़ान परिचालन प्रभावित रहा. 12 उड़ानों को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ भेज दिया गया. ’’
नोएड में स्कूल बंद
बढ़ते प्रदूषण का असर दिल्ली से सटे नोएडा में भी है. गौतम बुद्ध नगर जिले में एहतियात के तौर पर स्कूलों को कल से 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में आदेश जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने जारी किए. नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के स्कूलों में छुट्टी की गई है.
पहले टी-20 मैच पर संकट
बता दें कि आज भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच भी दिल्ली में खेला जाना है. मैच पर प्रदूषण के कारण संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि, मैच होगा या नहीं इसका फैसला आईसीसी के रेफरी को करना है. अगर मैच होता है तो इसका सीधा प्रसारण शाम में सात बजे से किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में हल्की बारिश के बाद भी प्रदूषण से नहीं मिली राहत, हवा और अधिक जहरीली हुई
ममता बनर्जी का बड़ा दावा, कहा- 'मेरा फोन टैप किया गया, यह केंद्र और 3 राज्य सरकारों के इशारे पर हुआ'