Delhi Airport Crowd: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ के कारण मंगलवार (13 दिसंबर) को यात्रियों को सलाह दी गई कि वे होम डिपार्चर से कम से कम 3.5 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें और स्मूद सिक्योरिटी चेक के लिए 7 किलो वजन तक का ही सामान ले जाएं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गेट संख्या भी बढ़ा दी, इसके बावजूद भीड़ में कमी नही आ रही है.


एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ है और चेक-इन और बोर्डिंग का टाइम नॉर्मल से ज्यादा लंबा होने की उम्मीद है. इससे यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे, टर्मिनल 3 पर प्रवेश के लिए गेट नंबर 5 और 6 का उपयोग करने की भी सलाह दी.


भीड़ को लेकर सोशल मीडिया पर मीम


दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ और लाइनों में लंबे टाइम तक वेटिंग की शिकायत पर अब तरह तरह के मीम्स बनने लगे हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हैं. कई यात्रियों को एयरपोर्ट पर चेक-इन करने में काफी देरी का सामना करना पड़ा. शिकायतों के बाद, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने स्थिति की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कल (12 दिसंबर) एयरपोर्ट का दौरा भी किया था.




हालांकि, यह सोशल मीडिया पर मीम प्रेमियों के लिए मुद्दा बन गया, जिसमें कई लोग अपने पिछले अनुभव बता रहे थे. एक यूजर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा कतारों की तुलना सत्तर के दशक में राशन की दुकानों या ईस्ट बंगाल बनाम मोहन बागान मैच के लिए टिकट काउंटरों के बाहर लगने वाली भीड़ से कर डाली. उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल में ईस्ट बंगाल बनाम मोहन बागान के बीच टक्कर ऐसी ही भीड़ खींचती थी. 


सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट को बेहतर बताया


इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को लेकर कई दिनों से लोग सोशल मीडिया पर काफी कुछ शेयर कर रहे हैं. इसी बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल -3 (टी3), दिल्ली से दृश्य उत्साहजनक नहीं हैं, क्योंकि सुरक्षा जांच और सामान की जांच जारी है.


एक और ने तो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के भीड़ की तुलना अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट से करते हुए लिखा कि सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट अमेरिका का सबसे बिजी एयरपोर्ट है, लेकिन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बहुत शांत है. 




ये भी पढ़ें: तवांग में हिंसक झड़प पर आया 'चालबाज' चीन का पहला बयान, जानें क्या कहा