नई दिल्ली: भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में रविवार को आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन के सालाना जलसा ‘ईमका कनेक्शंस’ में जनसंचार क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए 23 लोगों को इफको इमका अवाॉर्ड्स 2018 से नवाजा गया है. आजतक चैनल के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद को एलुम्नाई ऑफ द ईयर का खिताब मिला जबकि दिल्ली के विधायक पंकज पुष्कर को शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए पब्लिक सर्विस अवार्ड दिया गया.


23 लोगों को मिले इफको इमका अवार्ड में 21 अवार्ड ऐसे थे जिनके साथ 21 हजार से 51 हजार रुपए तक का चेक, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और सैमसंग टेबलेट दिया गया. कनेक्शन्स ईमका का सालाना मिलन समारोह है जिसके तहत इस साल देश के 14 और विदेश के 2 शहरों में कुल 16 एलुम्नाई मीट होंगे. अगला मीट उड़ीसा के ढेंकनाल में 26 फरवरी और मुंबई में 10 मार्च को आयोजित होगा.


आईआईएमसी के महानिदेशक केजी सुरेश, उज्बेकिस्तान के राजदूत फरहोद अर्जिएव, ईमका अध्यक्ष सुरेश कुमार वशिष्ठ, कनेक्शन्स संयोजक नितिन प्रधान, कनेक्शन्स स्मारिका संपादक सुधीर चौधरी, इफको इमका अवार्ड्स संयोजक आशीष चक्रवर्ती, ईमका महासचिव मिहिर रंजन, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश कुमार सिंह, निर्मल पाठक, मुकेश शर्मा, एडगुरु रमेश तहलियानी, श्रुति जैन, मार्केटिंग गुरु सुनीला धर समेत मास मीडिया के दिग्गजों ने विजेताओं को ये पुरस्कार दिए.


देश-विदेश में 16 एलुम्नाई मीट का दिल्ली से रंगारंग आगाज


अवार्ड के बाद एलुम्नाई के बीच मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. ट्वीटैथॉन प्रतियोगिता में मुदित शर्मा और अरशन खान विजेता बने जिन्हें सैमसंग गैलक्सी टेबलेट पुरस्कार में मिला. दिल्ली के बाद उड़ीसा के ढेंकनाल, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, रांची, गौहाटी, कोलकाता, भोपाल, उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद, सिंगापुर से होते सालाना मीट कनेक्शन्स का सिलसिला इस साल चंडीगढ़ में थम जाएगा.


इफको इमका अवार्ड्स 2018 के विजेताओं की सूची




  1. एलुम्नाई ऑफ द ईयर- सुप्रिय प्रसाद, आज तक

  2. पब्लिक सर्विस- पंकज पुष्कर, सदस्य, दिल्ली विधानसभा

  3. एग्रीकल्चर रिपोर्टिंग- उत्कर्ष सिंह, एबीपी न्यूज

  4. इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग- आदिल रजा खान, द वायर

  5. डेवलपमेंटल रिपोर्टिंग- टीआर विवेक, न्यूजलॉण्ड्री

  6. पॉलिटिकल रिपोर्टिग- श्रुति जैन, दी वायर

  7. स्पोर्ट्स रिपोर्टिंग- एंड्रयू ऐमसन, द इंडियन एक्सप्रेस

  8. इकोनॉमिक एंड बिजनेस रिपोर्टिंग- अतहर इमाम खान, बीबीसी हिंदी

  9. फीचर- अमित, गांव कनेक्शन

  10. प्रिंट प्रोडक्शन- लार्ज मीडिया- प्रिय रंजन झा, नवभारत टाइम्स

  11. ब्रॉडकास्ट प्रोडक्शन- लार्ज मीडिया- अंकुर त्यागी, जी बिजनेस

  12. डिजिटल प्रोडक्शन, ऑरिजिनल स्टोरीटेलिंग- गौरा नैथानी, स्कूपव्हूप

  13. डिजिटल प्रोडक्शन, इनोवेशन- विष्णु कुमार सोनी, न्यूज 18 इंडिया

  14. ब्रॉडकास्टर- उमाशंकर सिंह, एनडीटीवी इंडिया

  15. डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग- प्रज्ञा श्रीवास्तव, चलत मुसाफिर

  16. एडवर्टाइजिंग- विपिन ध्यानी, थॉटशॉप एडवर्टाइजिंग

  17. इमेज बिल्डिंग- चैतन्य कृष्णराजू, क्रैंकर स्टूडियोज

  18. मीडिया इनोवेशन- सुमांत्रा तालुकदार, डेंशू वेबचटनी

  19. एडवोकेसी- सुकन्या जेना, ओडिशा लाइवलीहूड्स मिशन

  20. सोशल मीडिया मैनेजमेंट- सान्या ग्रोवर, एडलमैन डिजिटल

  21. डेवलपमेंटल रिपोर्टिंग- जूरी मेंशन- अभिनव गोयल, एबीपी न्यूज

  22. ब्रॉडकॉस्ट प्रोडक्शन- जूरी मेंशन- नीरज झा, पिक्सपो मीडिया

  23. सेंट्रल कमेटी स्पेशल मेंशन- सूरज कुमार, जॉनसंस सूरज फिल्म इंटरनेशनल