IIT के मेस में वेज टेबल पर छात्रों ने खाया नॉन-वेज खाना, 10 हजार का लगा फाइन
IIT Bombay Veg Table Issue: यह मामला उस दौरान सामने आया जब कुछ छात्रों ने जबरन वेज टेबल पर कब्जा जमा लिया और इन टेबल पर नॉन-वेज खाया.
IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे में एक मेस काउंसिल की ओर से निर्धारित शाकाहारी टेबल पर कुछ छात्रों के नॉन वेज खाना खाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद उनमें से एक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. दरअसल, आईआईटी बॉम्बे के हॉस्टल 12, 13 और 14 का संयुक्त मेस है. इस मेस में काउंसिल की तरफ से 6 टेबल वेज खाना खाने वाले छात्रों के लिए रखा जाता है.
दरअसल, 28 सितंबर के दिन IIT बॉम्बे के अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्किल से जुड़े छात्रों ने तय किए गए 6 शाकाहारी टेबल पर कब्ज़ा जमा लिया और मौन आंदोलन करने लगे. छात्रों की मांग थी कि वेज टेबल रखने से मुस्लिम, दलित और आदिवासी स्टूडेंट को अलग किया जाता है. जब इस बात की शिकायत सिक्योरिटी और मेस कमेटी से की गई तब एक कमेटी ने पूरे मामले की जांच की और पाया कि कुछ छात्र जबरन संस्थान का माहौल खराब करना चाहते थे.
छात्र पर लगाया गया 10 हजार का जुर्माना
घटना के बाद हॉस्टल 12,13 और 14 के मेस काउंसिल, हॉस्टल वार्डन, सहायक वार्डन, 3 मेस स्टाफ और 4 प्रोफेसर की मीटिंग के बाद फ़ैसला लिया गया. जांच में पाया गया कि हॉस्टल नंबर 12 के एक छात्र ने 28 सितंबर के डिनर के दौरान पहले से तय योजना के तहत छात्रों को उकसाया और माहौल खराब किया. संस्थान ने एक छात्र पर दस हजार का जुर्माना लगाया है जबकि दो छात्रों की पहचान करना अभी बाकी है.
हॉस्टल मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्टल 12, 13 और 14 के संयुक्त मेस काउंसिल की तरफ से 6 टेबल वेज खाना खाने वाले छात्रों के लिए रखा जाता है, जिस पर कुछ छात्रों के नॉन-वेज खाने का मामला सामने आया है. संस्थान ने एक छात्र पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और ये रक़म एसएमए अकाउंट से काट ली जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
ISIS के नाम पर ISI रच रहा भारत के खिलाफ साजिश, प्रमुख मंदिर टारगेट पर, आतंकी शहनवाज का खुलासा