(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रोजगार के मामले में देश में पहले नंबर पर है IIT दिल्ली, जानिए दुनिया में कौनसा स्थान है
वैश्विक स्तर पर आईआईटी दिल्ली की रैंकिंग 27 है, जो 2019 में 54 थी. आईआईएससी बैंगलोर की रैंकिंग अब 71 पर आ गई है, जो 2019 में 43 थी. आईआईटी बॉम्बे का 128वां स्थान है, जो पिछले साल 153 था. इसके अलावा आईआईएम अहमदाबाद, आईआईटी खड़गपुर, एमिटी यूनिवर्सिटी का नाम भी टॉप संस्थानों में शामिल है.
नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला संस्थान है. वहीं दुनिया में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली यूनिवर्सिटियों की लिस्ट में भारत का स्थान 15वां है. एम्प्लॉयबिलिटी ऑफ ग्रेजुएट रैंकिंग 2020 में भारत ने 15वां स्थान हासिल किया है. 2010 में भारत एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग में 23वें स्थान पर था. यानी कि भारत ने 8 स्थान की बढ़त हासिल की है. हालांकि यूके, कनाडा, जापान जैसे देशों की रैंकिंग गिरी है.
यूनिवर्सिटी से सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले टॉप-15 देश ये अध्ययन टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) और फ्रेंच कंसल्टेंसी ग्रुप ईमर्जिंग द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित ‘ग्लोबल इम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग एण्ड सर्वे’ यानि जीईयूआरएस 2020 से सामने आया है. सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले देशों की यूनिवर्सिटी के अध्ययन से पता चलता है कि ब्रिटेन, कनाडा, जापान जैसे देशों की यूनिवर्सिटी ने छात्रों को रोजगार के कम अवसर दिए हैं. हालांकि फ्रांस, जर्मनी, चीन, साउथ कोरिया जैसे कुछ कुछ देशों की रैंकिंग बड़ी भी है. साउथ कोरिया ने पिछले 10 सालों में सबसे बड़ी छलांग लगाई है. साउथ कोरिया इस साल नौवें स्थान पर है, जबकि 2010 में इसका स्थान 21वां था.
यूनिवर्सिटी से दुनिया में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले टॉप-15 देशों के नाम इस प्रकार हैं- अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, चीन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, स्विटजरलैंड, साउथ कोरिया, जापान, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन, हाॉन्गकॉन्ग, भारत.
भारत की 250 यूनिवर्सिटी को मिली जगह भारत की 250 यूनिवर्सिटी को सर्वे में जगह दी गयी है, जो कि पिछले एक दशक अच्छी हुई है. अगर संस्थानों की बात करें, तो वैश्विक स्तर पर आईआईटी दिल्ली की रैंकिंग 27 है, जो 2019 में 54 थी. आईआईएससी बैंगलोर की रैंकिंग अब 71 पर आ गई है, जो 2019 में 43 थी. आईआईटी बॉम्बे का 128वां स्थान है, जो पिछले साल 153 था. इसके अलावा आईआईएम अहमदाबाद, आईआईटी खड़गपुर, एमिटी यूनिवर्सिटी का नाम भी टॉप संस्थानों में शामिल है.
यूएस की कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नंबर वन पर है. हालांकि टॉप-15 यूनिवर्सिटी में भारत की कोई यूनिवर्सिटी नहीं है. टॉप-15 में सबसे ज्यादा अमेरिका की सात यूनिवर्सिटी के नाम हैं.
IAS Success Story: बिहार के अमित कुमार ने फॉलो की यह स्ट्रेटजी और दूसरे प्रयास में बन गए IAS अधिकारी