IIT Student Suicided: फांसी के फंदे पर झूला एक और IIT स्टुडेंट, पिता बोले- 'कुछ दिनों से डिप्रेशन में था'
IIT Student Suicided: दिल्ली आईआईटी के पनव जैन नाम के छात्र ने आत्महत्या कर ली. IIT दिल्ली में इस साल आत्महत्या करने वाला वह तीसरा छात्र है.
IIT Delhi Student Suicide: आईआईटी दिल्ली के एक 23 साल के स्टूडेंट ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लिया. पूर्वी दिल्ली में रहने वाले स्टूडेंट के पिता ने कहा, 'आईआईटी-दिल्ली के 23 वर्षीय छात्र ने पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में अपने घर पर वजन उठाने वाली रॉड से लटककर आत्महत्या कर ली'. पुलिस के मुताबिक बी.टेक चौथे साल के छात्र पनव जैन के माता-पिता को मंगलवार रात करीब नौ बजे सैर से लौटने पर उसका शव मिला.
पुलिस ने बताया कि पनव ने अपने घर में लगी वजन उठाने वाली रॉड का इस्तेमाल करके दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार पीड़ित के माता-पिता उसे पुष्पांजलि अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि पनव के पिता ने बताया है कि उनका बेटा पिछले कुछ महीने से तनाव और अवसाद से पीड़ित था और उसका इलाज भी किया जा रहा था. पुलिस ने कहा कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और मामले की जांच जारी है.
कुछ महीने पहले दोस्त ने भी किया था सुसाइड
पनव जैन के पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसके दोस्त ने भी सुसाइड कर लिया तभी से पनव भी अपना इलाज करा रहा था. पुलिस के मुताबिक दिनेश जैन, मां और एक छोटा भाई है. दिनेश गुरुग्राम की एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं. आईआईटी-दिल्ली के अधिकारियों ने बताया, पनव टेक्सटाईल इंजीनियरिंग का छात्र था और वह विंध्याचल हॉस्टल में रहता था.
वह हॉस्टल की बॉस्केटबॉल टीम का वाइस कैप्टन भी था. सिर्फ इस एक साल में आईआईटी दिल्ली में सुसाइ़ड करने वाला पनव तीसरा छात्र है. देश भर के टेक्नॉलजी संस्थानों में करीब 54 से अधिक छात्रों ने आत्महत्या की. ये आंकड़े आईआईटी, एनआईटी और आईआईएम संस्थानों के हैं, जिनमें इस साल आत्महत्या करने वाले छात्रों का डेटा नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल से सवाल-जवाब से पहले एक और मंत्री के घर ED की रेड, 9 ठिकानों पर चल रही छापेमारी