Touseef Ali Farooqui Arrested: आईआईटी-गुवाहाटी के एक छात्र तौसीफ अली फारूकी को खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी रविवार (24 मार्च) को दी.


इससे पहले तौसीफ अली फारूकी ने खुद को बायोटेक्नोलॉजी का छात्र बताकर सोशल मीडिया के माध्यम से दावा किया था कि उसने आईएसआईएस को ज्वाइन कर लिया है. उसने लिंक्डइन पर एक खुला पत्र लिखा था.


तौसीफ अली फारूकी को लेकर क्या है पुलिस का कहना?


ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था, "ऐसे दावे हैं कि उसे गुवाहाटी के पान बाजार इलाके से अगवा कर लिया गया था और उसने आईएसआईएस में शामिल होने की घोषणा करते हुए मेल भेजा था. हम पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं."


तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था भारत में ISIS का सरगना


बता दें कि भारत में आतंकी संगठन का सरगना हारिस फारूकी (20 मार्च) बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. असम पुलिस ने उसे उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. उसका एक सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान पानीपत का रहने वाला है और उसने इस्लाम अपना लिया है, जबकि उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है.


NIA को थी हारिस फारूकी की तलाश


फारूकी पर पर बांग्लादेश में छिपे होने का संदेह था. आरोप है कि भोले-भाले भारतीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और झारखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मॉड्यूल स्थापित करने में उसका बड़ा रोल था. हारिस फारूकी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और एनआईए को उसकी तलाश थी.


हारिस फारूकी को लेकर कहा जाता है कि वह भोले-भाले लोगों का ब्रेनवॉश करने और आतंकी गतिविधियों के लिए धन का प्रबंध में माहिर है. साथ ही वह इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल की तरह आईईडी की जानकारी रखता है.


यह भी पढ़ें- Himanta Biswa Sarma: ‘नहीं रख सकते तीन पत्नियां’, बांग्ला मुस्लिमों को असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा की नसीहत