रांची: कोरोना काल में जहां एक तरफ देश और दुनिया में लॉक डाउन लगा हुआ है. लोगों के कारोबार और रोजगार पर भी कोरोना महामारी का असर देखने को मिला है. ऐसे में आईआईटी आईएसएम धनबाद ने महामारी की सभी बाधाओं को तोड़ते हुए छात्रों के प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. पिछले तीन साल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की ओर से अब तक का सबसे बड़ा प्लेसमेंट दिया गया है.
आईआईटी आईएसएम धनबाद के मुताबिक प्लेसमेंट की यह प्रक्रिया कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन रखी गई. ऑनलाइन प्लेसमेंट सोमवार मध्य रात्रि 12 बजे से शुरू होकर गुरुवार सुबह 11 बजे तक चली. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कुल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों 188 छात्रों को प्लेसमेंट दिया गया. इसके अलावा 100 छात्रों का चयन अलग अलग कंपनियों में प्री प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत हो गया था.
कोरोना महामारी के कारण आईआईटी आईएसएम धनबाद 22 मार्च को लगे लॉकडाउन के बाद से ही बंद है. इसी वजह से कंपनियां ऑनलाइन प्लेसमेंट कर रही हैं और छात्रों का चयन विदेशी कंपनियों में घर बैठे हो रहा है. IIT ISM धनबाद के मुताबिक तीन दिन चले इस प्लेसमेंट प्रोसेस में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर यश कुमार सोनी को 48.38 लाख सालान का पैकेज मिला है, जो पूरे प्लेसमेंट में सबसे बड़ा पैकेज है. यह IIT ISM धनबाद का भी अब तक का सबसे बड़ा सेलेक्शन है., यश कुमार सोनी को जापान की कंपनी लिंकेद्विज इंक ने सेलेक्ट किया है.
एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है. इसी का फायदा IIT ISM धनबाद को मिला है. पहले बड़ी बड़ी राष्ट्रीय कंपनियां बड़े बड़े संस्थानों में आती थीं और वहीं से छात्रों को लेकर चली जाती थीं. प्रक्रिया ऑनलाइन होने से इस IIT ISM धनबाद को भी मौका मिला और इस मौके को संस्थान ने भी जाने नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी बनी आफत का सबब, चारों तरफ जमी बर्फ की चादर
दिल्ली: फेसबुक, गूगल, अमेजन जैसी कंपनियों के ऑपरेशन रेग्युलेट करने के लिये हाई कोर्ट में याचिका