चेन्नई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटीएम) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस लॉकडाउन से प्रभावित ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए अल्प अवधि के पाठ्यक्रम (क्रैश कोर्स) तैयार करने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग दे रहा है, जिसके तहत शिक्षा संबंधी चैनलों पर व्याख्यानों का प्रसारण किया जाएगा.
संस्थान ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस पहल के तहत लगभग 300 घंटे के वीडियो व्याख्यान तैयार किए जा चुके हैं. इसका मकसद लॉकडाउन के चलते कक्षाएं नहीं ले पा रहे छात्रों की मदद करना है.
विज्ञप्ति में कहा गया है, 'इसका मुख्य उद्देश्य कोविड-19 लॉकडाउन के चलते कक्षाएं नहीं ले पा रहे ग्रामीण इलाकों के छात्रों की मदद करना है. इसके तहत समस्याओं के समाधान पर जोर देते हुए क्रैश कोर्स तैयार करने पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है.विभिन्न केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के संकाय ने अपने-अपने घरों पर ये वीडियो बनाए हैं.'
विज्ञप्ति में बताया गया है कि इन व्याख्यानों का कार्यक्रम शिक्षा से संबंधित डीटीएच चैनल 'स्वयं प्रभा' की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.