चेन्नई: मद्रास की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की कुछ संबंधित वेबसाइटों को हैक किया गया है. संस्थान ने कहा कि वह उन स्थितियों का परीक्षण कर रहा है जिनकी वजह से हैकिंग प्रकरण हुआ.


संस्थान ने बताया कि वह मुख्य वेबसाइट और संबंधित वेबसाइटें चलाता है. इनका रखरखाव केंद्र, प्रयोगशाला और विद्यार्थियों के समूह जैसे निकाय करते हैं.


एक प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘‘IIT मद्रास की मुख्य वेबसाइत तो नहीं हैक हुई, लेकिन उसकी कुछ संबंधित वेबसाइटें कल हैक हुईं. हैकिंग का आज तड़के पता चला और संबंधित वेबसाइटें हटा ली गयी और बाद में बहाल की गयीं. ’’ उसने कहा, ‘‘संस्थान उन स्थितियों की जांच कर रहा है जिनकी वजह से संबंधित वेबसाइटें हैक हुईं. वह उनका समाधान करने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है.’’ हैकिंग का मसला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना.