IIT की प्रोफेसर ने ऑनलाइन क्लास में स्टूडेंट्स को कहे अपशब्द, जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल, वीडियो वायरल
वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि प्रोफेसर एक ऑनलाइन क्लास के दौरान अपने छात्रों को बुरी तरह डांट रही है और इस दौरान वह अपशब्द और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल कर रही है.
कोलकाता: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-खड़गपुर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक प्रोफेसर एक ऑनलाइन क्लास के दौरान अपने छात्रों को बुरी तरह डांट रही है और इस दौरान वह अपशब्द और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल कर रही है.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है कि उसमें एक कंप्यूटर स्क्रीन की रिकॉर्डिंग दिख रही है. इस तरह की रिकॉर्डिंग के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में कई स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं और प्रोफेसर बार-बार अपशब्दों का इस्तेमाल करती हैं और छात्रों को फेल करने की धमकी भी दे रही हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में प्रोफेसर को दो केंद्रीय मंत्रालयों- महिला और बाल कल्याण मंत्रालय या एससी / एसटी / अल्पसंख्यकों के मंत्रालय में शिकायत करने के लिए चुनौती देते हुए भी सुना जाता है. वे कहती हैं कि कोई भी उसके फैसले नहीं बदल पाएगा.
वीडियो में जो प्रोफेसर बच्चों का डांट रही है, उसका नाम प्रोफेसर सीमा सिंह बताया जा रहा है. मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर सीमा सिंह एससी / एसटी उम्मीदवारों और फिजिकली चैलेंजिंग वाले लोगों के लिए अंग्रेजी में प्रारंभिक पाठ्यक्रम की क्लास ले रही थीं.
द अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्केल (एपीपीएससी), आईआईटी बॉम्बे ने इस प्रोफेसर के तीन वीडियो शेयर करते हुए प्रोफेसर को तत्काल टर्मिनेट करने, एससी / एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने और आईआईटी खड़गपुर सहित सभी आईआईटी में स्थायी एससी/एसटी और ओबीसी सेल की स्थापना करने की मांग की है.
This needs immediate action, Mr. @tewari_virendra! Please see the videos in the thread. https://t.co/Iod0kXlpBm
— Neeraj Ghaywan (@ghaywan) April 26, 2021
वहीं ‘मसान’ फिल्म के डायरेक्टर नीरज घायवान ने आईआईटी खड़गपुर के निदेशक वीरेंद्र तिवारी को टैग करते हुए इस पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की. उन्होंने लिखा इस पर फौरन एक्शन होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: होटल अशोका में बेड का मामला : HC ने कहा- अदालत ने कभी इस बाबत कोई बात नहीं कही