‘इडली चटनी नो सांभर’ वाले मेल को लेकर सोशल मीडिया बवाल, यूजर बोले- 'ये नस्लवादी हैं', IIT रूड़की ने दी सफाई
GATE Exams 2025: IIT रूड़की ने गेट 2025 के उम्मीदवारों को भेजे गए एक अजीब मेल में "Dear IDLI CHUTNEY NO SAMBHAR" शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे हड़कंप मच गया. बाद में IIT ने इसके लिए माफी मांगी.
IIT Roorkee Email Glitch: IIT रुड़की की ओर से GATE 2025 के उम्मीदवारों को भेजे गए ईमेल में हुई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कई छात्रों को और परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ गेट उम्मीदवारों को भेजे गए ईमेल में उन्हें "Dear IDLI CHUTNEY NO SAMBHAR" के रूप में संबोधित किया गया, जिससे ऑनलाइन हलचल मच गई.
ये मेल गड़बड़ी तब सामने आई जब उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और इस पर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. हालांकि घटना के बाद संस्थान ने तत्काल एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए तकनीकी गड़बड़ी के लिए माफी मांगी. संस्थान ने ये भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
"इडली चटनी नो सांभर" पर भड़का विवाद
इस घटना के बाद एक यूजर ने एक्स पर ये आरोप लगाया कि मेल में नस्लवाद का जिक्र था. साथ ही उन्होंने IIT रूड़की और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए पोस्ट शेयर किया "आईआईटी रूड़की टीम ने मुझे इडली चटनी नो सांभर कहकर संबोधित किया. मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं, लेकिन ये नस्लवादी है." वहीं कुछ अन्य यूजर ने इस घटना का मजाक उड़ाया और कहा कि सांभर तो नाश्ते का सबसे अच्छा हिस्सा है.
आईआईटी रूड़की ने खेद जताया, समस्या का समाधान किया
आईआईटी रूड़की ने इस मामले पर तुरंत स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया कि ये गड़बड़ी उनके बल्क ईमेल सिस्टम में टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से हुई थी. संस्थान ने कहा कि इस समस्या को प्राथमिकता देकर जल्द ही इसका हल निकाला लिया गया और प्रभावित उम्मीदवारों को सही जानकारी वाले ईमेल भेजे गए. इसके साथ ही संस्थान ने सभी उम्मीदवारों से हुई असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया.