Darshan Solanki Suicide Case: दर्शन सोलंकी आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस की SIT को मिले सुसाइड नोट को हैंड राइटिंग एक्सपर्ट को भेजा गया है. पुलिस ने दर्शन सोलंकी की कुछ हैंड रिटेन नोट्स की कॉपी भी हैंड राइटिंग एक्सपर्ट्स को भेजी है. एक अधिकारी ने बताया कि उनकी रिपोर्ट से यह साफ हो जाएगा की वो सुसाइड नोट दर्शन सोलंकी ने लिखा या किसी और ने.


पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने के बाद दर्शन सोलंकी के कमरे की 9 घंटों तक तलाशी ली थी ताकि यह पता लगाया जा सके की ऐसा कुछ और कहीं लिखा तो नहीं है. इस दौरान पुलिस ने उस कमरे की दीवारों की भी बारीकी से जांच की. हालांकि पुलिस को दीवार पर कुछ भी लिखा हुआ नहीं मिला.


अब तक 25 लोगों के बयान दर्ज


पुलिस ने अब तक 25 लोगों के बयान दर्ज किए हैं जिसमें यह पता चला है कि दर्शन सोलंकी के आत्महत्या से एक सप्ताह पहले से ही उसके साथ पढ़ने वाले छात्र से उसकी बहस होती रहती थी. पुलिस ने दर्शन सोलंकी मामले में क्राइम सीन भी रिक्रिएट किया. एक अधिकारी ने बताया कि हमने एक छात्र का बयान दर्ज किया जिसने सोलंकी को 7वीं मंजिल से छलांग लगाते हुए देखा था.


चश्मदीद ने बयान में क्या कहा?


उस छात्र ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसका कमरा उसी हॉस्टल की 8वीं मंजिल पर है और उस समय अपने किसी परिवार के सदस्य से फोन पर बातचीत कर रहा था तभी उसने देखा कि 7वीं मंजिल पर सोलंकी छलांग लगाने की फिराक में है या कुछ तो गड़बड़ हो रही है. इसके बाद उसने आनन फानन में फोन कट किया और “दर्शन क्या कर रहा है” ऐसा दो तीन बार कहा लेकिन कुछ सेकंड में ही दर्शन ने छलांग लगा ली.


दर्शन सोलंकी मुंबई के IIT पवई का विद्यार्थी था और उसने 12 फरवरी के दिन अपने हॉस्टल की 7वीं मंजिल से छलांग लगा दी जिसमें उसकी मौत हो गई. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की है और जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, सुसाइड नोट में लिखा- अरमान ने मुझे मारा, SIT जांच में खुलासा