नई दिल्लीः बीते साल देश के ज्यादातर हिस्सों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे. वहीं केंद्र सरकार ने इस कानून का समर्थन करते हुए कहा था कि इस कानून से बांग्लादेशी अप्रवासी लोगों को की पहचान हो सकेगी, और उन्हें देश से बाहर किया जा सकेगा. हाल ही में मुंबई से एक कथित बांग्लादेशी शख्स को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए रुबेल शेख बीजेपी के नेता बताए जा रहे हैं. जिसे लेकर अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया है.
बांग्लादेशी बीजेपी नेता गिरफ्तार
दरअसल मुंबई में एक शख्स रुबेल शेख को कथिततौर पर बांग्लादेशी नागरिक बताते हुए गिरफ्तार किया गया है. उसे जाली दस्तावेजों के आधार पर भारत में रहने का आरोपी पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किया गया शख्स बीजेपी के उत्तर मुंबई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख पद पर तैनात है. जिसे लेकर अब विपक्ष काफी हमलावर हो गई है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
इस मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्वीट कर बीजेपी की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए सवाल किया है कि 'क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) में बीजेपी सदस्यों के लिए विशेष प्रावधान किए हैं?'
इसके साथ ही सावंत ने कहा कि 'उत्तर मुंबई बीजेपी प्रमुख अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ही बांग्लादेशी हो गया है. हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि क्या यह संघ जिहाद है? क्या बीजेपी के लिए सीएए के तहत विशेष प्रावधान हैं? देश के लिए एक कानून, बीजेपी के लिए एक अलग कानून बनाए गए हैं?'
जाली दस्तावेज रखने का दोषी
बता दें कि शनिवार को बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी के साथ पार्टी के उत्तर मुंबई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख के रूप में पहचान रखने वाले शख्स रुबेल शेख की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई. जिसे पुलिस ने जाली दस्तावेजों के आधार पर भारत में रहने का आरोपी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया.
इसे लेकर कांग्रेस के हमलावर होते ही गोपाल शेट्टी ने कहा है कि 'रुबेल शेख को हमारे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में शामिल किया गया था, और उन्होंने मेरे साथ क्लिक की गई एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. बहुत सारे लोग ऐसा करते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.'
इसे भी पढ़ेंः
आजमगढ़ में शादी के कार्यक्रम में मिले असदुद्दीन ओवैसी और शिवपाल यादव, सियासी पारा चढ़ा
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय बिजली के खंभे से टकराया, यात्री सुरक्षित