Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा के आरोपी शाह आलम के घर पर लगा अवैध निर्माण का नोटिस, मकान पर चल सकता है बुलडोजर
PDA Action: मोहम्मद जावेद के बाद PDA ने AIMIM जिलाध्यक्ष शाह आलम के भाई के खिलाफ अवैध निर्माण में नोटिस भेज दिया है. इसको लेकर PDA ने शाह आलम के भाई के मकान पर नोटिस चस्पा किया गया है.
PDA Action on House of Maqsood Ahmad: 10 जून को प्रयागराज (Prayagraj) में हुई हिंसा (Violence) में आरोपी शाह आलम (Shah Alam) के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने अवैध निर्माण के लिए नोटिस (Notice) चस्पा कर दी है. 10 जून को प्रयागराज में हुई हिंसा (Prayagraj Violence) के दौरान भीड़ को उकसाने का आरोप शाह आलम के ऊपर भी है. शाह आलम एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता हैं. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आलम के घर पर अवैध निर्माण के जुर्माने की नोटिस चिपका दी है. अटाला हिंसा के आरोपियों पर अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण अपना शिकंजा कसता जा रहा है. इसके पहले पीडीए ने अटाला हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद के घर पर बुलडोजर कार्रवाई (Buldozer Action) की थी.
मोहम्मद जावेद के बाद अब पीडीए ने एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शाह आलम के भाई के खिलाफ अवैध निर्माण में नोटिस भेज दिया है. इसको लेकर पीडीए ने AIMIM के जिलाध्यक्ष शाह आलम के भाई के मकान पर नोटिस चस्पा किया गया है. ये नोटिस पीडीए ने अवैध निर्माण को लेकर भेजा है. इस नोटिस के मुताबिक शाह आलम के भाई मकसूद अहमद को खुद प्रयागराज डेवलपमेंट अथारिटी में जाकर अपना जवाब दाखिल करना होगा.
नक्शा और आवश्यक मानक नहीं हैं पूरे
पीडीए ने बताया कि ये घर अवैध तरीके से खड़ा किया गया है. इसमें मैपिंग और तमाम तरह के आवश्यक मानकों को नहीं पूरा किया गया है. जिसके बाद पीडीए ने इस घर को ध्वस्त करने से पहले नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. अगर इस घर के मालिक मकसूद अहमद इस घर के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो पीडीए इस घर पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रावाई को अंजाम देगा.
शाह आलम के खिलाफ गैर जमानती वारंट
आपको बता दें कि इसी महीने की 10 तारीख को बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की एक टिप्पणी (Comment) के विरोध में प्रयागराज (Prayagraj) के अटाला में जुमे की नमाज के बाद हिंसक आंदोलन (Violent Protest) हुआ था जिसमें भीड़ ने जमकर पत्थरबाजी (Stonepelting) और तोड़-फोड़ की थी. इस पथराव के दौरान प्रयागराज के एडीजी (ADG) की गाड़ी पर भी पथराव हुआ था. इस दौरान उनका गनर घायल हो गया था. ऐसे हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस (Tear Gas) के गोले छोड़ने पड़े थे. अटाला हिंसा के आरोपियों की तलाश अभी भी पुलिस को है और अटाला हिंसा मामले पर शाह आलम आरोपी हैं और उन पर गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है.
यह भी पढ़ेंः
Presidential Elections 2022: यशवंत सिन्हा की राष्ट्रपति उम्मीदवारी को मिला कितने दलों का साथ? जानें