नई दिल्ली: योगगुरु बाबा रामदेव ने असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर कहा है कि अब और घुसपैठिये को भारत में जगह दी गई तो देश में 10 और कश्मीर तैयार हो जाएगा. उन्होंने भारत में रह रहे रोहिंग्या पर शक जताते हुए कहा कि उन्हें गलत ट्रेनिंग दी गई है.
पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने कहा, ''तीन से चार करोड़ लोग भारत में अवैध तरीके से रहते हैं. इसमें रोहिंग्या उपर से और आ गये, जिनको गलत तरीके से ट्रेनिंग दी गई है, वो यहां पर बस गये तो यहां 10 कश्मीर और तैयार हो जाएंगे.''
आपको बता दें कि म्यांमार के रखाइन इलाके में सरकार और उग्रवादी के बीच झड़प के बाद करीब 9 लाख रोहिंग्या मुस्लिम ने पलायन किया है. बांग्लादेश ने इन्हें शरण दी है. भारत में पहले से करीब 40,000 रोहिंग्या हैं.
जिन्हें भारत सरकार वापस भेजने के लिए प्रयासरत है. कई संगठन वापस भेजे जाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. वहीं सरकार ने याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि ये भारत के लिए खतरा हो सकते हैं.
वहीं असम एनआरसी ड्राफ्ट में 40 लाख लोगों का नाम नहीं है. सरकार ने कहा है कि इन्हें नागरिकता साबित करने के लिए मौका दिया जाएगा. वहीं विपक्षी दलों का दावा है कि खास समुदाय को निशाना बनाकर सरकार ने ड्राफ्ट तैयार किया है. बीजेपी ने पिछले दिनों दावा किया था कि नागरिकता साबित करने के लिए मौके दिये जाएंगे लेकिन घुसपैठिए को नागरिकता नहीं दी जा सकती है. असम एनआरसी ड्राफ्ट का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुखर रूप से विरोध किया है.
पीएम मोदी का IIT बॉम्बे को 1000 करोड़ की आर्थिक सहायता का एलान, छात्रों को बताया ‘हीरा’