Delhi Police Arrested 5 Bangladeshi : अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (24 दिसंबर 2024) को 5 ऐसे बांग्लादेशी गिरफ्तार किए. साथ ही 6 ऐसे लोगों को भी अरेस्ट किया, जिन्होंने इनके फर्जी डॉक्युमेंट्स की ममद से इनके आधार कार्ड बनवाए.


डीसीपी अंकित चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की सूचना दी. उन्होंने बताया कि सरगना साहिल नाम का शख्स है, जो एक वेब साइट के जरिये महज 20 रुपये में फर्जी इनकम सर्टिफिकेट और दूसरे सर्टिफिकेट बना देता है. इसके बाद आसानी से आधार कार्ड बन जाता है. बड़ा सवाल ये है कि आखिर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी देश में किस रूट से आते हैं. आइए हम जानते हैं दिल्ली तक घुसपैठ के कुछ रूट.


लगातार बढ़ रहा घुसपैठ


भारत के गृह सचिव माधव गोडबोले ने करीब 25 साल पहले वर्ष 2000 में भारत सरकार को एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट सौंपी थी.  इसमें बताया गया था कि करीब 1.5 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिए अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं. सालाना 3 लाख से ज्यादा बांग्लादेशी अवैध तरीकों से भारत में घुसते हैं. पिछले 25 साल में इनकी संख्या तेजी से बढ़ी ही है.


दिल्ली में अवैध रूप से आने के लिए ये हैं रास्ते



  • पश्चिम बंगाल : रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश से सबसे ज्यादा घुसपैठ पश्चिम बंगाल से ही होता है. बंगाल से बांग्लादेश की लंबी सीमा लगती है. इसमें बॉर्डर का ऐसा हिस्सा काफी बड़ा है जहां जंगल हैं. इसका फायदा उठाकर बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल में दाखिल होते हैं. इसके बाद बस, ट्रेन के जरिए दिल्ली और अलग-अलग राज्यों में पहुंचते हैं.

  • असम : बांग्लादेशियों की भारत में अवैध रूप से आवाजाही का दूसरा सबसे बड़ा रास्ता असम है. असम और बांग्लादेश की सीमा पर भी बंगाल जैसा हाल है.

  • मेघालय : मेघालय से भी बांग्लादेश की सीमा लगती है. ऐसे में ये रास्ता भी घुसपैठिए अपना रहे हैं. कई बार यहां भी बांग्लादेशी घुसपैठ करते पकड़े जा चुके हैं.

  • इसके अलावा त्रिपुरा और मिजोरम के रास्ते भी बांग्लादेशी देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंच रहे हैं.


ये भी पढ़ें


बांग्लादेश-म्यांमार से सटी सीमा तक पहु्ंची 'अराकान आर्मी', तार कहां से जुड़े?