अब यूपी के बाद झारखंड में भी 'अवैध' बूचड़खानों पर लगा प्रतिबंध
रांची : यूपी के बाद अब झारखंड में भी 'अवैध' बूचड़खानों पर ताला लगने वाला है. झारखंड के मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि राज्य में अवैध बूचड़खाने बंद होंगे, केवल वैध बूचड़खानों को ही खोला जा सकेगा. गौरतलब है कि कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं.
अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध के बाद राजनीति गरमाई हुई है
गौरतलब है कि यूपी में अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध के बाद राजनीति गरमाई हुई है. इस फैसले से नाराज मीट व्यवसायीयों ने तो विरोध भी शुरू कर दिया है. जबकि, सरकार की ओर से साफ किया गया है कि कार्रवाई की जद में केवल अवैध बूचड़खाने ही हैं.
अलग-अलग दल अपने ढंग से इसका विरोध कर रहे हैं
लेकिन, इस मसले पर राजनीति काफी तेज है. अलग-अलग दल अपने ढंग से इसका विरोध कर रहे हैं. इससे पहले चुनावों के समय बीजेपी ने कई रैलियों में यह जिक्र किया था कि यदि उनकी सरकार बनी तो प्रदेश में अवैध बूचड़खानें बंद होंगें.