गिरिडीह: झारखण्ड के गिरिडीह जिले में पिछले चार दिनों में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई. शनिवार तक जहां मृतकों की संख्या 12 थी वहीं रविवार को दो अन्य की मौत होने से यह संख्या 14 हो गयी है. देवरी प्रखण्ड के चिकनाडीह पंचायत के गादीकला गांव में मृतक की संख्या पांच से बढ़कर छह हो गयी जबकि चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
मौतों के पीछे अभी तक स्पष्ठ जानकारी नहीं
वहीं सरिया के फकीरापहरी और उससे सटे गांव में भी मृतकों संख्या सात से बढ़कर 9 हो गयी है. इन मौतों के पीछे अभी तक स्पष्ठ जानकारी नहीं दी जा रही है लेकिन प्रथम दृष्टया मौत के पीछे जहरीली शराब को कारण बताया जा रहा है. इन दोनों स्थानों पर सदर अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मेडिकल टीम, प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी कैंप किये हुए हैं.
गौरतलब हो कि शनिवार को जब इस गांव में प्रशासन की टीम पहुंची थी तो मृतकों के परिजनों से मौत के पहले की हिस्ट्री ली गयी. इसके बाद यहां के ग्रामीणों के ब्लड सैंपल भी लिया गया. जांच के बाद चिकित्सक ने बताया था कि मृतकों की हिस्ट्री की जानकारी ली गयी तो किसी प्रकार का बीमारी की जानकारी नहीं मिली है.
सभी को पेट दर्द, सीने में जलन हुई थी
एक बात कॉमन है कि सभी को पेट दर्द, सीने में जलन, सांस लेने में परेशानी हुई थी. सभी ने शराब का सेवन किया था. ऐसे में प्रथम दृष्टया लगता है कि मौत के पीछे शराब कारण हो सकता है. इसी तरह की बात देवरी के थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने बताया कि मृतक शराब पीने वाले लोग थे. कुछ लोगों ने मुर्गा पार्टी भी की थी.
यह भी पढ़ें-
जामिया यूनिवर्सिटी हिंसा: Video के जवाब में Video से बदला माहौल, मामले ने लिया राजनीतिक रंग
सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन पर SC का फैसला आज, कमांडिंग पद पर भी आ सकता है आदेश