नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरूण जेटली की हेल्थ को लेकर ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि मैं अरूण जेटली की हेल्थ को लेकर बहुत चिंतित हूं. पार्टी और हम जेटली और उनके परिवार के साथ हैं. अरुण जेटली अपने हेल्थ चेकअप के लिए अमेरिका गए हैं. पिछले साल दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी.


राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ‘’अरूण जेटली जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. ये सुनकर बहुत चिंतित हूं. हम दैनिक आधार पर उनके विचारों के लिए उनसे लड़ते हैं. हालांकि मैंने और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना प्यार और शुभकामनाएं भेजी हैं. हम उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं. इस मुश्किल समय में हम शत प्रतिशत आपके और आपके परिवार के साथ हैं.’’





इस हफ्ते के आखिर तक वापस देश लौट आएंगे जेटली- सूत्र

बता दें कि अरूण जेटली की उम्र 66 साल है. आपरेशन के बाद की जाने वाली जांच के लिए वह अमेरिका गए हैं. पिछले साल अप्रैल में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद जेटली की यह पहली विदेश यात्रा है. सूत्रों के मुताबिक, जेटली इस हफ्ते के आखिर तक वापस देश लौट आएंगे. पिछले हफ्ते ही जेटली को आम चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव प्रचार प्रकोष्ठ का प्रमुख बनाया गया था.

वित्त मंत्री अरूण जेटली एक फरवरी को छठा और आखिरी बजट भी पेश करेंगे. आम चुनाव से पहले यह सरकार का अंतरिम बजट होगा. अंतरिम बजट में अगले कुछ महीने के दौरान सरकारी खर्च के लिये संसद की अनुमति ली जायेगी. आम चुनाव अप्रैल-मई में होंगे.


14 मई 2018 को हुआ था जेटली का ऑपरेशन


अरुण जेटली 2000 से राज्यसभा के सांसद हैं. पिछले साल मार्च में उन्हें उत्तर प्रदेश से फिर से राज्यसभा का सांसद चुना गया है. अरुण जेटली का 14 मई 2018 को किडनी ट्रांसप्लांट संबंधी आपरेशन किया गया. वह करीब 100 दिन तक वित्त मंत्रालय से बाहर रहे. इस दौरान रेल, कोयला मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. 23 अगस्त 2018 को वह वित्त मंत्री के रूप में वापस काम पर लौटे. कुछ दिन वह सार्वजनिक बैठकों से भी दूर रहे.


मोदी सरकार के मई 2014 में सत्ता संभालने के दिन से ही जेटली वित्त मंत्री रहे हैं. 14 मई से लेकर 23 अगस्त 2018 तक वह मोदी सरकार में बिना विभाग के मंत्री बने रहे. किडनी ट्रांसप्लांट से पहले 2014 में वजन बढ़ने की समस्या को लेकर भी उनकी एक सर्जरी हो चुकी है.


यह भी पढ़ें-

यूपी: अखिलेश से मिले जयंत चौधरी, छह सीटों पर अड़े रहने के बीच नहीं बनी बात


आलोक वर्मा पर NSA अजीत डोभाल का फोन टेप करवाने का आरोप, दिल्ली HC ने केंद्र से मांगा जवाब


शीला दीक्षित ने संभाली दिल्ली कांग्रेस की कमान, कार्यक्रम में टाइटलर की मौजूदगी पर विवाद


वोटर आई कार्ड बनवाना या अपडेट करवाना, एक क्लिक में सारे काम, जानें कैसे?


वीडियो देखें-