नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महाराष्ट्र चैप्टर ने जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म करने का एलान किया है. हाईकोर्ट और सरकार की सख्ती के बावजूद जूनियर डॉक्टर पिछले छह दिन से सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे थे.


कोर्ट ने आज ही सख्त चेतावनी देते हुए कल से काम पर लौटने को कहा था. कोर्ट ने कहा था कि अगर हड़ताली डॉक्टर कल से काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


महाराष्ट्र के डॉक्टरों की हड़ताल के समर्थन में देश की राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य स्थानो पर भी डॉक्टर हड़ताल पर जाने लगे थे. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी डॉक्टरों की हड़ताल को गैरकानूनी माना था. सीएम डॉक्टरों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया था.


क्यों हड़ताल पर गए थे डॉक्टर?
महाराष्ट्र के धुले, नासिक और सायन सहित पांच अस्पतालों में डॉक्टर पर हमले के विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे. हड़ताल पर गए रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा था कि वो ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकते हैं जहां पर उनकी अपनी ही जान खतरे में पड़ जाए.