कोलकाता/नई दिल्ली: कोलकाता की एक मुख्य मस्जिद के इमाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सख्त बयान दिया है. इमाम ने आरोप लगाया कि मोदी ने नोटबंदी के जरिए लोगों को ‘ठगा’ है. बीजेपी ने इमाम की गिरफ्तारी की मांग की है.
कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम सैयद मोहम्मद नुरूर रहमान बरकती ने कहा, ‘‘रोजाना लोग परेशान हो रहे हैं और समस्या का सामना कर रहे हैं.’’ उन्होंने एक सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘मोदी समाज और निर्दोष लोगों को नोटबंदी के जरिए ठग रहे हैं और कोई भी नहीं चाहता कि वह प्रधानमंत्री पद पर बने रहें.’’
उनके बयान को ‘फतवा’ करार देते हुए बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि ममता बनर्जी तत्काल उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दें. हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ फतवा बहुत निंदनीय है. जब उन्होंने फतवा जारी किया तो तृणमूल कांग्रेस के सांसद इदरीस अली उनके बगल में बैठे थे.’’