Imam Umair Ahmed Ilyas: 'भारत में आएगा PoK और फिर...', बोले इस्लामिक स्कॉलर उमेर अहमद इलियासी
United India Will Be Formed: महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जन्म शताब्दी समारोह में मुस्लिम समाज के ऑल इंडिया चीफ इमाम डॉक्टर इमाम उमेर अहमद इलियासी ने कहा पाकिस्तान की आवाम कहेगी भारत घर वापसी करनी है.
![Imam Umair Ahmed Ilyas: 'भारत में आएगा PoK और फिर...', बोले इस्लामिक स्कॉलर उमेर अहमद इलियासी Imam Umair Ahmed Ilyas AIMC Chief On Maharishi Dayanand Saraswati birth centenary celebrations said united India will be formed Pakistan Afghanistan included. Imam Umair Ahmed Ilyas: 'भारत में आएगा PoK और फिर...', बोले इस्लामिक स्कॉलर उमेर अहमद इलियासी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/29077f3e7a4ec0d6a17a72ee52debcc11675354432691503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AIMC Chief United India Will Be Formed: "अखंड भारत का सपना जरूर पूरा होगा" ये कहना है मुस्लिम समाज के ऑल इंडिया चीफ इमाम डॉक्टर इमाम उमेर अहमद इलियासी का. कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के तट पर महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जन्म शताब्दी समारोह में उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि एक अखंड भारत को बनने से कोई नहीं रोक सकता है ये बनेगा और इसके अंदर पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी शामिल होगा.
पाकिस्तान वाले कहेंगे हमें घर वापसी करनी है
महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्म शताब्दी समारोह में अखिल भारतीय इमाम संगठन (All India Imam Organization) के चीफ इमाम डॉक्टर इमाम उमेर अहमद इलियासी (Dr.Imam Umer Ahmed Ilyasi) ने कुछ ऐसा कहा कि सबसी नज़रें उन पर टिक गई.
समारोह में अपनी तकरीर में डॉक्टर इमाम उमेर अहमद इलियासी ने कहा, "ऐसा नहीं है कि वो हमारे नहीं हैं. अब वहां की जनता (पाकिस्तान) ने एक आवाज उठा दी कि भईया वापस अपने घर वापसी करनी है, अपने भारत में जाना है, लेकिन मुश्किल ये है कि कुछ राजनेता है जिनकी राजनीति खत्म हो जाएगी घर वापसी से, महाराज समय बदलता है.आज का भारत नवीन भारत है. आज का भारत उत्तम भारत है. इस बदलते भारत की तस्वीर है कि आने वाले वक्त में हमारा भारत बहुत जल्द जो अखंड भारत की कल्पना करता है वो कल्पना जरूर पूरी होगी.''
उन्होंने आगे कहा, सबसे पहले पाकिस्तान आएगा, पाकिस्तान के साथ तो फिर बाकी बांग्लादेश भी आ जाएगा. अफगानिस्तान भी आ जाएगा. सबको वापस घर वापसी करनी पड़ेगी. इसके सिवाय और कोई चारा नहीं है."
लाहौर में बनेगा महर्षि दयानंद सरस्वती का ऑफिस
समारोह में शिरकत करने पहुंचे मौलाना काबुब मुस्तफा ने कहा. "हम अखंड भारत बनाएंगे. याद रखिए कि अखंड भारत जब बनेगा तो लाहौर में ऑफिस भी हमारे स्वामी का बनेगा. आज तो जो भारत विरोधी थे वो भी कहते हैं कि भारत जिंदाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद."
ये भी पढ़ेंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)