IMD Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि देश के उत्तरी हिस्सों में 31 दिसंबर से शीत लहर की स्थिति देखी जाएगी. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने कहा कि मुख्य रूप से दक्षिण हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड अधिक है. जेनामणि ने कहा, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली में कड़ाके की ठंड से शीतलहर जारी रहने का अनुमान है और इसके साथ ही इन राज्यों में घना कोहरा भी बना रहेगा.


जेनामणि के मुताबिक 29 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लेह और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि 29 दिसंबर को पंजाब के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी हो सकती है.


दिल्ली में मंगलवार को रही कड़ाके की सर्दी


मंगलवार को दिल्लीवासियों की सुबह सर्द हवाओं से शुरू हुई और घने कोहरे के कारण शहर के कुछ इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विज्ञान (एमईटी) कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एमईटी कार्यालय ने कहा कि घने कोहरे की एक परत और उत्तर से मध्यम बर्फीली ठंडी हवाएं तापमान में इस भारी गिरावट के लिए जिम्मेदार हैं.


असम में हुई भारी ओलावृष्टि


असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) ने कहा है कि मंगलवार को भारी ओलावृष्टि से ऊपरी असम के चार जिले- तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव और शिवसागर सहित 132 गांवों की लगभग 18,000 आबादी प्रभावित हुई है. गंभीर ओलावृष्टि से 4481 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और 2 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं.


जनवरी की शुरुआत में शीतलहर रहेगी जारी


एमईटी कार्यालय ने कहा, उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम भारत में जारी रहेंगी. हालांकि, कोहरे की तीव्रता में कमी आ सकती है, जिससे दिन के तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शीतलहर में कमी आ सकती है. इन राज्यों में तापमान में भी मामूली वृद्धि हो सकती है.


मौसम विभाग ने बताया, पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे 30 और 31 दिसंबर के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है. उस दौरान मध्यम बर्फबारी भी संभव है. नए साल की पूर्व संध्या पर तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है. जनवरी के पहले सप्ताह की शुरुआत में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: UP OBC Reservation: 'ओबीसी को आरक्षण देने के बाद ही होगा निकाय चुनाव', अखिलेश और मायावती के हमलों के बीच योगी सरकार का बयान | 10 बड़ी बातें