Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश, इन जिलों के स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी, मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट
Tamil Nadu: तमिलनाडु के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. इस वजह से कई जिलों में 15 नवंबर को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है. आईएमडी ने इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
Tamil Nadu Heavy Rain: तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. इन जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से जिला प्रशासन की ओर से बुधवार (15 नवंबर) को स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. तिरुवल्लूर जिला में स्कूल और कॉलेज में अवाकश घोषित कर दिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक चेन्नई में लगातार भारी बारिश के कारण 15 नवंबर को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई जिसकी जानकारी जिला कलेक्टर रश्मी सिद्धार्थ जगड़े ने दी. इसके अलवा भारी बारिश के चलते तिरुवल्लूर जिला कलेक्टर डॉ टी प्रभुशंकर ने भी बुधवार (15 नवंबर) को सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है.
Holiday declared for all schools and colleges in Thiruvallur district on November 15 due to heavy rainfall: District Collector Dr T Prabhushankar pic.twitter.com/KiZS4Mn6rc
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2023
खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना
उधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती सर्कूलेशन बनने के कारण दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (Hindi) 14.11.2023#IMD #weather #Tamilnadu #Andaman #Nicobar #Kerala #andhrapradesh #WestBengal #Odisha #nagaland #manipur #mizoram #tripura
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 14, 2023
YouTube: https://t.co/lmlecP22rn
Facebook: https://t.co/H27HXKcqQf@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/SQTfs5UVQZ
आईएमडी के अनुसार दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र के उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 16 नवंबर तक आंध्र प्रदेश तट से दूर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहन दबाव में परिवर्तित होने की संभावना है.
14 नवंबर को भी स्कूलों में रही थी छुट्टी
तमिलनाडु के इन जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकारियों को अरियालुर, तंजावुर, विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई, नागपट्टिनम, तिरुवरूर और कुड्डालोर जिलों में मंगलवार (14 नवंबर) को भी स्कूलों में छुट्टी घोषित करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें: Cyclone Hamoon: आने वाला है चक्रवात हामून! इन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट