Weather Update: इस पूरे हफ्ते तक मेहरबान रहेगा मॉनसून, पंजाब, हरियाणा और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
IMD Bulletin: भारतीय मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान, बिहार और पंजाब में अगले 4-5 दिन तक बारिश की भविष्यवाणी की है. हिमाचल प्रदेश में भी बारिश जारी रहेगी.
IMD Alert for Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई अन्य राज्यों में मॉनसून की बारिश जारी है. पिछले 3-4 दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है. दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में सोमवार देर रात भी बारिश हुई, जिसके बाद मौसम औह सुहाना हो गया. हालांकि सड़को पर पानी जमा होने से लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.
दिल्ली के अलावा गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी बारिश से लेगों को गर्मी से राहत मिल रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अभी अगले 3-4 दिन और बारिश का सिलसिला बना रहेगा. आईएमडी ने कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.
दिल्ली में आज भी बारिश के आसार
आईएमडी के बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार (13 अगस्त 2024) को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. मौसम विभाग ने दावा किया है कि दिल्ली में इस पूरे सप्ताह रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बुधवार को भी मध्यम स्तर की बारिश होगी. हालांकि गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
यूपी में भी पूरे हफ्ते होगी बारिश
मौसम विभाग ने यूपी में अगले पांच से छह दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है. आने वाले दिनों में बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकर नगर, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर में बारिश के आसार बने हुए हैं.
हरियाणा के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने हरियाणा में 19 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान लगाया है. प्रदेश के करीब 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यही नहीं, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, झज्जर समेत अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज के लिए झज्जर, रेवारी, मेवात, गुरुग्राम में बारिश का अलर्ट है.
पंजाब में सबसे बुरी स्थिति
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में पंजाब को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. यहां के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. यहां हिमाचल प्रदेश के साथ लगते जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रोपड़, चंडीगढ़ में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है.
राजस्थान में भारी नुकसान
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई भागों में अगले 5-6 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा. लिहाजा इन इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने के आसार हैं. अगले चार-पांच दिन के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में अगले सात दिनों तक होगी बारिश
बिहार की बात करें तो यहां भी मॉनसून की बारिश अगले 7 और दिन तक होने का अनुमान है. फिलहाल गंगा-गंडक समेत बिहार की 5 बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर जा चुकी हैं. कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं.
अन्य राज्यों का हाल
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, केरल, तमिलनाडु, रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक के आंतरिक भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगह भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
ये भी पढ़ें