School Closed Due to Rain: दिल्ली-एनसीआर समेत देख के अलग-अलग राज्यों में हुई तेज बारिश के बाद लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.  जगह-जगह जलभराव और बिजली कटौती से लोगों को दिक्कत हुई. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अगले एक दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए कई राज्यों में स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.


बात अगर दिल्ली की करें तो यहां बुधवार शाम को हुई बारिश के बाद कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया. आगे भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने गुरुवार (1 अगस्त 2024) को सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए.


यूपी में क्या है स्थिति


यूपी में भी कई जिलों में गुरुवार को स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली से लगे नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में भी गुरुवार को स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि ये बंद बारिश की वजह से नहीं, बल्कि कांवड़ यात्रा की वजह से रखा गया है.


उत्तराखंड के 6 जिलों में अलर्ट


बारिश के मद्देनजर एक अगस्त को टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. कक्षा एक से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को बंद रहेंगे.


हिमाचल प्रदेश में भी खतरा


हिमाचल प्रदेश में बुधवार से ही बारिश जारी है. तीन जगह बादल भी फंटे हैं. यहां आगे भी तेज बारिश का अनुमान है. खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां के स्कूलों को 2 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसके तहत सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त तक बंद रहेंगे.


हरियाणा में भी स्कूल बंद


हरियाणा की बात करें तो यहां के कुछ जिलों में भी आज स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल बंद करने का यह आदेश कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है.


ये भी पढ़ें


Indian Army: कश्मीर में फिर पकड़ी गई PAK की 'काली करतूत', सेना के हत्थे चढ़ा दहशत फैलाने आया हिजबुल आतंकी