Himachal Tourism: हिमाचल घूमने गए पर्यटकों के लिए बुरी खबर, शिमला में इस हफ्ते नहीं होगी बर्फबारी, जानें राज्य के मौसम का हाल
Himachal Tourism: हिमाचल में पर्यटक सर्दियों के कपड़े खरीद रहे हैं और बर्फबारी न देखकर वे मायूस भी हैं. क्रिसमस पर पुणे से शिमला आए पर्यटक अमोल ने कहा कि उन्हें बर्फबारी की उम्मीद थी.
Himachal Christmas: हिमाचल प्रदेश के शिमला में क्रिसमस के मौके पर बर्फबारी न होने से पर्यटक मायूस हैं. हर वर्ष क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए भारी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचते हैं. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस हफ्ते शिमला में बर्फबारी नहीं होगी. हालांकि, शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि 26 दिसंबर को पश्चिमी डिस्टरबेंस के कारण राज्य के कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में शीतलहर की स्थिति देखी गई. बताया गया कि क्रिसमस के दौरान राज्य के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है. बता दें कि हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
राज्यों के अलग-अलग हिस्सों का तापमान
हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले के कुकुमसेरी में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 7.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, केलांग में शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस, कुल्लू के मनाली में शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस, शिमला के नारकंडा में शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे और किन्नौर के रिकांगपिओ में तापमान शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा चंबा के डलहौजी में 0.8 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 5.0 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस और शिमला में तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ऐसा है पर्यटकों का रिएक्शन
हिमाचल में पर्यटक सर्दियों के कपड़े खरीद रहे हैं और बर्फबारी न देखकर वे मायूस हैं. क्रिसमस पर पुणे से शिमला आए एक पर्यटक अमोल ने कहा कि उन्हें बर्फबारी की उम्मीद थी. उन्होंने कहा, "हम बर्फबारी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन मुझे नहीं लगता कि यहां शिमला में कोई बर्फबारी होगी ."
एक अन्य पर्यटक विशाल ने कहा कि शहर में तापमान गिर रहा है और उन्हें 25 दिसंबर को बर्फबारी की उम्मीद है. हम यहां 25 दिसंबर को बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं ताकि पर्यटक इसका लुत्फ उठा सकें.''