मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव हो गया. इस वजह से बुधवार को आम जनजीवन और यातायात प्रभावित हुआ. पेड़ टूट गए और सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से जगह जगह लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को 107 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. आज रात को भी भारी बारिश और तेज हवा चल सकती है. विभाग ने मुंबई में कल यानी छह अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान जताया है.


इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और तैयार रहने का निर्देश दिया क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कल भारी बारिश का अनुमान लगाया है.


महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुंबई तेज हवा और अत्यधिक भारी बारिश से घिर गया है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं, खासकर पत्रकारों को सुरक्षित रहने की अपील कर रहा हूं जो इसे कवर करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’जबकि हमने सभी को घर में रहने के लिए कहा है, पुलिस और शहरी/ग्रामीण स्थानीय निकाय कर्मचारी सड़कों पर हैं और तूफानी से निपट रहे हैं.”


इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि वे घरों में रहें. पुलिस ने कहा कि जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक बाहर न निकलें. बता दें कि मुंबई के कोलाबा में 22.9 सेमी बारिश हुई, जबकि सांताक्रूज में सुबह 8:30 से शाम 5:30 के बीच 8.8 सेमी बारिश हुई. लगातार बारिश के बाद हिंदमाता इलाके और विलसन कॉलेज में सड़कों पर पानी जमा हो गया. कई जगहों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया है.


बीएमसी ने बताया कि मूसलाधार बारिश के मद्देनजर सीएसटी और कुर्ला के बीच नगरपालिका स्कूलों में अस्थायी आश्रयों को खोला गया है. इसके चपेट में आने वाले इलाकों के लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है.


वहीं एनडीआरएफ ने कहा कि बारिश के बाद रेल पटरियों पर पानी जमा होने की वजह से दो स्थानीय ट्रेनें मस्जिद और भायखला स्टेशन के बीच फंस गई. सीएसटी से कर्जत जाने वाले पहले लोकल से 150 यात्रियों को रेलवे कर्मचारियों ने बचाया. लगभग 100-120 अभी भी अंदर हैं. कर्जत से सीएसटी की ओर आने वाले एक दूसरे लोकल ट्रेन को मस्जिद स्टेशन से 60 मीटर दूर रोक दिया गया. 22 लोगों को अब तक बचाया गया है.


सुशांत सिंह मामले में बड़ा खुलासा, अभिनेता के अपने परिवार वालों से नहीं थे ठीक संबंध