IMD Weather Forecast: सर्दियों का मौसम अभी खत्म ही हुआ है, लेकिन फिर भी लोगों को जून वाली चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. देश के कई राज्यों में गर्मी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ रही है. जिसके कारण लोगों का घर से निकलना भी काफी मुश्किल हो गया हे. केरल में भी भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. केरल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Kerala State Disaster Management Authority) की गुरुवार (9 मार्च) को तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कुछ जगहों में तापमान 54 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ऐसे में यह आने वाले दिनों में गंभीर बीमारियां और हीट स्ट्रोक की संभावना पैदा कर सकता है. 


KSDMA की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के तिरुवनंतपुरम जिले के दक्षिणी सिरे, कोट्टायम,अलप्पुझा,और कन्नूर जिलों के कुछ क्षेत्रों में 54 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, कोझिकोड और कन्नूर के क्षेत्रों में भी गुरुवार (9 मार्च) को 45-54 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मैनेजमेंट अथॉरिटी के अनुसार इन जगहों पर हीट स्ट्रोक होने की संभावना हो सकती है जिसके कारण जान भी जा सकती है. साथ ही इडुक्की और वायनाड के पहाड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में ही 29 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.  


बाहर जाते समय बरतें सावधानी
पलक्कड़ में इस साल गर्मियों के प्रकोप थोड़ा कम है, यहां तापमान 30-40 डिग्री सेल्सियस तक है. इसके साथ ही अधिकांश इडुक्की जिला भी इसी श्रेणी में है.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग तिरुवनंतपुरम ने इस रिपोर्ट पर कोई भी रिएक्शन करने से मना कर दिया है. इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे बाहर जाते समय सावधानी बरतें. साथ ही तेज गर्मी से खुद को बचाने के लिए अच्छी तरह से हाइड्रेट रखें. 


ये भी पढ़ें: North Korea: उत्तर कोरिया ने फिर अमेरिका को ललकारा, यूएस-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास से पहले दागी मिसाइल