India Meteorological Department (IMD) यानी भारत मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में बारिश, आंधी और गरज के साथ बिजली चमकने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह को दिल्ली-एनसीआर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़ और आसपास के इलाकों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. लेकिन छिटपुट जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया है कि रविवार सुबह में दक्षिण, पूर्व और पूर्वोत्तर दिल्ली, गाजियाबाद, हिंडन वायुसेना, इंद्रपुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, खुर्जा, नरोरा, कासगंज, अतरौली, नजीबाबाद, सिकंदर राव और एटा के अलग-अलग इलाकों में अगले दो घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं इन इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश भी होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर पोस्ट कर इन क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली के तापमान में कमी आएगी
आईएमडी के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश के कारण दिल्ली में तापमान में कमी आएगी. हालांकि अगले सप्ताह से फिर से गर्मी तेज हो जाएगी और तापमान भी बढ़ने लगेगा. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार कम 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 81 और न्यूनतम स्तर 54 फीसदी रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी तक प्री मानसून से भी दिल्ली-एनसीआर वासियों को निराशा ही हाथ लग रही है.
दिल्ली को करना पड़ेगा मानसून का इंतजार
मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, इस समय पश्चिम से आने वाले हवाएं राजस्थान से दिल्ली का रूख कर रही हैं. दूसरी ओर, पूर्वी दिशा से आने वाली हवाएं भी चल रही हैं. दोनों दिशा से आने वाले हवाएं उत्तर भारत के ऊपरी भाग में आकर टकरा रही हैं. इससे पूर्वी दिशा की हवा पश्चिमी हवा के आगे कमजोर पड़ रही है. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर के वासियों का मानसून को लेकर इंतजार बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर को विभाजित करने की अफवाहों को सरकार ने किया खारिज, कहा- ऐसा कुछ भी नहीं किया जाने वाला