Weather Update: असम-मेघालय में रेड अलर्ट जारी, अगले 4 दिन हो सकती है भारी बारिश, 15 जून को सभी शिक्षण संस्थान बंद
Weather Update: अलर्ट के मुताबिक, असम और मेघालय में आने वाले 4 दिनों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.
IMD Alert: पूरे देश में पड़ रही गर्मी से लोग त्राहिमाम हो चुके हैं. हर कोई इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहा है. वहीं पूर्वोत्तर के असम और मेघालय में जमकर बारिश हो रही है और आने वाले 4 दिनों में वहां बारिश का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, असम और मेघालय में आने वाले 4 दिनों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. इस चेतावनी के बाद आईएमडी ने इन इलाकों में 14 जून से लेकर 18 जून तक रेड अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी ने बताया कि इस दौरान पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के लोगों को भी गर्मी से जल्दी राहत मिलने की संभावना है. देश के उत्तरी हिस्सों सहित, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 और 17 जून को बारिश होने की आशंका है. वहीं इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी बारिश के हालात दिखाई दे रहे हैं. जबकि गुजरात, कोंकण कर्नाटक, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में आईएमडी के मुताबिक मॉनसून आगे बढ़ गया है.
IMD issues 'Red alert' for rainfall at most places in Assam & Meghalaya on 15th July & 16th July pic.twitter.com/jQXaFgLTcy
— ANI (@ANI) June 14, 2022
16, 17 जून तक उत्तरी राज्यों को मिलेगी गर्मी से राहत
उत्तर भारत में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आस-पास के इलाकों में भी आने वाली 16 और 17 तारीख को लोगों को गर्मी से निजात मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में इन तारीखों में झमाझम बारिश होने वाली है. आईएमडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है. आईएमडी की जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आने वाले 4 दिनों में पूर्वोत्तर के असम, मेघालय और सिक्किम राज्यों सहित पश्चिम बंगाल में तेज बारिश होने के अनुमान लगाए गए हैं.
जानिए उत्तर भारत में कब आएगा मॉनसून
मौसम विशेषज्ञों ने उत्तर भारत में मॉनसून को लेकर कहा है कि उत्तर भारत सहित राजधानी दिल्ली में तेज पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हीट वेव और गर्म शुष्क हवाओं ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. मौसम विभाग ने आगे कहा, 15-16 जून तक उत्तरी भाग के राज्यों को भी इस भयंकर गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, बिहार और झारखंड राज्यों में प्री मॉनसून के चलते हल्की बारिश का अनुमान है वहीं उत्तर प्रदेश में 20 जून से 26 जून तक मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः
Congress Protest: कांग्रेस सांसद ने दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना, वीडियो शेयर कर खाने पर उठाए सवाल