मई कुछ भी नहीं, जून में सूरज और ज्यादा उगलेगा आग! मौसम विभाग ने बताया पूरे महीने कितनी पड़ेगी गर्मी
Heatwave Alert: मई के पूरे महीने में दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि जून के महीने में देश में कैसा मौसम रहेगा.
Heatwave Alert: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में गर्मी का सितम जारी है. राजस्थान के चुरू और हरियाणा के सिरसा में तो मंगलवार (28 मई, 2024) को तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. वहीं दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में तो 49 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.
मई महीने के ज्यादातर दिनों में गर्मी जारी रही. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर जून में कैसा मौसम रहेगा? क्या जून में गर्मी से राहत मिलेगी? इस बीच मौसम विभाग ने इन सवालों के जवाब देते हुए बताया कि जून में भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में हीटवेव की संभावना रहेगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि जून में देश के अंधिकाश राज्यों में लू चलेगी. आईएमडी ने कहा, "दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों को छोड़कर जून में देश के अधिकांश हिस्सों में मासिक अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है.''
दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में जून में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि जून में देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. आईएमडी के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ''जून के महीने में दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत भारत के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. इस दौरान उमस भी बढ़ेगी.''
उन्होंने आगे कहा कि जून के महीने में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों. उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में सामान्य से ज्यादा दिनों तक तेज लू चल सकती है.
महापात्र ने कहा, ''उत्तर पश्चिम भारत में जून के महीने में आम तौर पर तीन दिन लू चलती है, लेकिन इस बार इन इलाकों में दो-चार दिन ज्यादा ऐसी स्थिति बन सकती है.''
मई में कैसा रहा मौसम?
मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि मई के महीने में राजस्थान और गुजरात में नौ से 12 दिन तक लू चली. महापात्र ने कहा,''मई में दो चरण में लू चली. भीषण लू का पहला चरण एक से पांच मई तक रहा. वहीं लू चलने का दूसरा चरण 16 मई से उत्तर पश्चिम भारत में शुरू हुआ और यह अब तक जारी है.''
इनपुट भाषा और आईएएनएस से भी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान-हरियाणा में बरसे अंगारे, इन शहरों में पारा 50 के पार, जानें UP-बिहार से दिल्ली तक कैसा रहेगा मौसम?-