Weather Update: दिल्ली, यूपी-बिहार से हिमाचल तक जमकर होगी बारिश, केरल-ओडिशा येलो अलर्ट, जानें पूरे देश में आज कैसा रहेगा मौसम
IMD Bulletin: भारतीय मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार से रविवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा केरल और ओडिशा में भी तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
IMD Alert for Rain in Delhi Kerala Odisha: अगर आप हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा और दिल्ली में रहते हैं तो इस हफ्ते अलर्ट रहने की जरूरत है. दरअसल, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने हालिया मौसम पूर्वानुमान में हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा और दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में इस सप्ताह बारिश की चेतावनी जारी की है.
आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गुरुवार तक राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मंगलवार को दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश हुई, अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को तेज बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिन बारिश का अनुमान
हिमाचल प्रदेश में पिछले हफ्ते के अंत में भारी बारिश और आंधी से मारखंडा नदी का जलस्तर ख़तरनाक स्तर तक बढ़ गया. आईएमडी ने अभी अगले पांच दिनों में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार, यहां चंबा, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर, शिमला, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
केरल के लिए आईएमडी का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग एजेंसी ने गुरुवार तक केरल के एर्नाकुलम, त्रिशूर और इडुक्की सहित कई अन्य जिलों में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है. यहां के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथानामथिट्टा जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने और 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की बात कही है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी चेतावनी दी है.
यूपी में भी पूरे हफ्ते बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने यूपी में अगले पांच से छह दिनों तक बारिश होने का दावा किया है. आने वाले दिनों में बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकर नगर, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर में बारिश के आसार बने हुए हैं.
राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम
राजस्थान की बात करें तो यहां सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिसमें जयपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ. आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई भागों में अगले 5-6 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा. लिहाजा इन इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने के आसार हैं. अगले चार-पांच दिन के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
हरियाणा के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने हरियाणा में 19 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान लगाया है. प्रदेश के करीब 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यही नहीं, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, झज्जर समेत अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब और बिहार में ऐसा रहेगा मौसम
आईएमडी ने पंजाब को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. यहां के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. यहां हिमाचल प्रदेश के साथ लगते जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रोपड़, चंडीगढ़ में अगले 3-4 दिन मध्यम से तेज बारिश की आशंका है. वहीं दूसरी ओर बिहार में भी अगले 5-6 और दिन तक बारिश होने का अनुमान है.
ओडिशा में भी भारी बारिश के आसार
ओडिशा की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक यहां भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी, रायगढ़ा और नबरंगपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़ और संबलपुर के लिए 14 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
अन्य राज्यों का हाल
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में 14 से 16 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक के आंतरिक भागों में रविवार तक हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें
क्या तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल? सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई