Weather Update: पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट
Weather Today: देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से ताजा अपडेट आया है जिसमें कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
![Weather Update: पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट IMD monsoon rain forecast including punjab haryana delhi and other states Heavy Rain Weather Update: पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/4a31b92b65143b6dd5682f31d0e6363a1688261698022696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Update: भीषण गर्मी के बाद मानसून का सीजन आ चुका है. इसके बाद देश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों का अपडेट दिया है और अनुमान लगाया है कि कई राज्यों में 4 जुलाई से 8 जुलाई तक मूसलाधार बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक केरल, माहे, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 4 जुलाई को बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में 5 और 6 जुलाई, गुजरात में 7 जुलाई को बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है.
इन राज्यों में ज्यादा बारिश होने का अनुमान
इसके अलावा अन्य जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिसमें असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 4 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के साथ-साथ सिक्किम, मिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 4 और 5 जुलाई को तेज बारिश होने का अनुमान है. ओडिशा राज्य में 6 जुलाई को भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है.
वहीं उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 6 से 8 जुलाई, दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 5 और 6 जुलाई के दौरान भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 7 से 8 जुलाई को झारखंड और पश्चिमी राजस्थान के साथ साथ गुजरात के कुछ हिस्सों में तेज बारिश बताई गई है.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, उप-हिमाचल पश्चिम बंगाल, सिक्कम और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में भी मानसून आने के बाद से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस हफ्ते भी तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है. बारिश के बाद सड़कों पर पानी भरने का भी सिलसिला जारी. इसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पहाड़ी राज्यों में बढ़ा खतरा
वहीं, अगर पहाड़ी राज्यों की बात की जाए तो मौसम के बाद भले ही मौसम सुहाना हो गया हो लेकिन लोगों को काफी परेशानी झेलड़ी पड़ रही है. लैंडस्लाइड, बादल फटने और जलभराव जैसी समस्या होने लगी हैं. पर्यटकों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)