IMD Rain Update: देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) से तबाही मची हुई है. खासकर कि उत्तरी हिस्सों में बारिश के कारण हर ओर पानी ही पानी है. मंगलवार (11 जुलाई) को हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में कुछ देर बारिश रुकने से थोड़ी राहुत जरूर मिली. इस बारिश के कारण अब तक सबसे ज्यादा नुकसान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ही हुआ है. 


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि हमने मनाली का रूट खोल दिया है और करीब 1000 गाड़ियां निकल चुकी हैं. बुधवार शाम 4 बजे तक 80 से 90 प्रतिशत पर्यटकों को बाहर निकाल देंगे. मैं खुद कुल्लू के डिजास्टर कंट्रोल रूम में बैठा हूं. पूरी स्थिति को मॉनिटर कर रहा हूं. 


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?


उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने फोन करके मदद की बात कही थी पर अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. करीब 4000 करोड़ का नुकसान हुआ है, ये और बढ़ने की उम्मीद है. बारिश के कारण पानी की योजनाओं का बड़ा नुकसान हुआ है. सीएम ने कहा कि अगर बारिश अगले 8 घंटे बंद रहेगी तो हम सभी फंसे पर्यटकों को बचा लेंगे. चंद्रताल से हमने 7 लोगों को बचाया जिसमें 2 बुजुर्ग, एक युवा, एक बालिका, एक बच्चा था. 


किन राज्यों में भारी बारिश की संभावना 


आईएमडी ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड और उससे सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मंगलवार को अत्यधिक भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है. 12 जुलाई से हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश में कमी आएगी. वहीं पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है और 13 जुलाई तक बिहार और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने और उसके बाद कम होने की संभावना है. 






मौसम विज्ञान विभाग ने 12 जुलाई के लिए अरुणाचल प्रदेश, असम, सिक्किम, मेघालय में रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 13 जुलाई को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, असम, सिक्किम, मेघालय में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 


उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश


उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग में अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अनेक हिस्सों में वर्षा होने की संभावना जताई है. मौसम केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक अगली 15 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 


उत्तराखंड में पत्थर गिरने से 4 लोगों की मौत


उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया कि कुछ जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री ने भी कई जगहों का दौरा किया है और देखा कि कैसे काम किया जा रहा है. उत्तरकाशी में हादसा हुआ है जिसमें 3 गाड़ियों पर पत्थर गिरने से 4 लोगों की मौत और 7 लोग घायल हुए हैं. अन्य किसी भी जगह ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ. हम यात्रियों को चेतावनी दे रहे हैं कि कहीं भी ऐसी जगह न जाएं जहां पत्थर गिरने की आशंका हो. 


पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में कैसे हैं हालात?