Weather In India: देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मानसून की एंट्री हो गई है. जिसकी वजह से दिल्ली समेत आस-पास के कई इलाकों में मौसम सुहावना बना है. लेकिन बारिश की वजह से कई पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड तो कहीं वॉटर लॉजिंग का भी सामना करना पड़ा है. मुंबई में जहां मानसून से 10 लोगों की मौत हो गई तो वहीं असम के बारापेटा में बाढ़ 40 की मौत हो गई.
आज के मौसम के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है. दिल्ली में और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे तो वहीं, ठीक इसी समय पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
राजस्थान-गुजरात-मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के कई इलाकों में जयपुर और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. कोटा और उदयपुर में भारी बारिश हो सकती है. तो वहीं गुजरात के गांधीनगर, गांधीधाम, जामनगर, जूनागढ़, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद और अन्य इलाकों में बारिश हो रही है.
आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश के इंदौर-भोपाल और उससे सटे यूपी के झांसी-बबीना, उरई जैसे इलाकों में भी बारिश हो रही है. देश के कुल 22 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट है.
कर्नाटक में बारिश से अलर्ट, एनडीआरएफ तैनात
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने तटीय जिलों दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में अगले 10 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. केएसएनडीएमसी ने एक बयान में बताया कि तटीय जिलों में मध्यम से भारी यानी 64.5 मिलीमीटर से 115 मिलीमीटर बारिश हो सकती है जबकि इसी अवधि में कुछ स्थानों पर 244.4 मिलीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है. कर्नाटक के सभी तटीय जिलों में विभिन्न स्थानों पर बिजली चमकने और बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना भी है.
Uniform Civil Code Bill: संसद के मानसून सत्र में पेश हो सकता है यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल: सूत्र